Bangladesh Protests: कौन हैं नाहिद इस्लाम, जिनकी वजह से बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट?
Who Is Nahid Islam Who Led Protests in Bangladesh बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हो रहा आंदोलन जुलाई के आखिर में सरकार विरोधी उग्र प्रदर्शनों में बदल गया। इसके बाद हालात ये हो गए कि शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही देश छोड़कर भागना पड़ा। कौन है इस आंदोलन का प्रमुख चेहरा जिनके चलते बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक महीने तक लगातार आरक्षण और सरकार विरोधी उग्र प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को न सिर्फ सत्ता, बल्कि देश छोड़कर भागना पड़ा। बांग्लादेश में हसीना सरकार का तख्तापलट नाहिद इस्लाम नाम के शख्स के नेतृत्व में हुए देशव्यापी प्रदर्शनों के चलते हुआ।आखिर कौन है नाहिद इस्लाम, जिनकी वजह से बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट?
शेख हसीना को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने वाले आंदोलन के लीडर नाहिद इस्लाम एक छात्र नेता हैं। वर्तमान में ढाका विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही नाहिद को मानवाधिकार एक्टिविस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। नाहिद इस्लाम छात्र संगठन 'स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' के को-ऑडिनेटर भी हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंद पड़ चुके आंदोलन नाहिद इस्लाम की एक अपील पर हिंसक हो गया। अंत में मजबूर होकर शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी। इतना ही नहीं, उन्हें अपनी जान बचाने के लिए भी बांग्लादेश भी छोड़ना पड़ा। हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद नाहिद ने अगले 24 घंटे में एक अंतरिम सरकार गठन करने की अपील की।
आरक्षण विरोधी प्रदर्शन क्यों बन गया हसीना विरोधी?
हसीना सरकार ने साल 2018 में अलग-अलग समुदाय को मिलने वाला 56% आरक्षण खत्म कर दिया था, लेकिन इसी साल जून में ढाका हाई कोर्ट ने इस फैसले का पलट दिया। इसके बाद 56% आरक्षण फिर से बरकरार हो गया, जिसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। नाहिद इस्लाम व उसके साथी इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। प्रदर्शन में 150 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें -Sheikh Hasina resigns: शेख हसीना ने छोड़ा देश? 15 साल तक राजनीतिक ऊंचाइयों पर राज करने के बाद सत्ता के पतन की कहानी
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। आरक्षण की सीमा 56% घटाकर 7% कर दी। इसके बाद आरक्षण विरोधी प्रदर्शन धीरे-धीरे समाप्त हो रहा था। तभी डिटेक्टिव ब्रांच के अधिकारियों ने आरक्षण विरोधी प्रदर्शन को लीड करने वाले नाहिद इस्लाम समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया। उस वक्त नाहिद, उनके साथ आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार घायल थे और हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे।