'तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है', रूस के मिसाइल अटैक के बाद यूक्रेन के पूर्व सेना प्रमुख का बड़ा बयान
World War 3 यूक्रेन के पूर्व सेना प्रमुख के एलान ने पूरी दुनिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं जिन्होंने दावा किया है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है। रूस की ओर से यूक्रेन पर दागी गई खतरनाक मिसाइल के बीच पूर्व सेना प्रमुख का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। पढ़ें युद्ध को लेकर उन्होंने क्या-क्या कहा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के पूर्व सैन्य कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि युद्ध में रूसी सहयोगियों का शामिल होना भी इसी बात का संकेत देता है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जालुजनी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में हम मान सकते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है।' उन्होंने रूस के सहयोगियों के युद्ध में शामिल होने को इसका बड़ा कारण बताया। जालुजनी वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में यूक्रेन के दूत के रूप में सेवारत हैं।
'उत्तर कोरिया और चीन दे रहे हैं साथ'
उन्होंने कहा, 'उत्तर कोरिया के सैनिक यूक्रेन के सामने खड़े हैं। ईमानदारी से कहें तो। यूक्रेन में पहले से ही ईरानी शाहिदी बिना किसी शर्म के, बिल्कुल खुलेआम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं।' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तर कोरियाई सैनिक और चीनी हथियार अब युद्ध में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
(वालेरी जालुजनी Photo Source: Internet Media)
ज़ालुज़नी ने यूक्रेन के सहयोगियों से निर्णायक कार्रवाई करने और संघर्ष को देश की सीमाओं से आगे फैलने से रोकने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'इसे यहां यूक्रेन के क्षेत्र में रोकना अभी भी संभव है, लेकिन किसी कारण से, हमारे साझेदार इसे समझना नहीं चाहते हैं। यह स्पष्ट है कि यूक्रेन के पास पहले से ही बहुत सारे दुश्मन हैं।'