यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे जहाज को किया हाइजैक, इजरायल से जोड़ा लिंक; कहा- पहले ही दी थी चेतावनी
हूती ने बयान जारी कर कहा कि उसने सागर में एक इजरायली जहाज जब्त कर लिया है। समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जहाज के चालक दल के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं। तेहरान के सहयोगी हूती ने हाल ही में गाजा पट्टी में लड़ रहे फलस्तीनी हमास आतंकवादियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर हमले भी किए थे।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 09:57 AM (IST)
रायटर्स, जेरूसलम। Israel Hamas War इजरायल-हमास युद्ध लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इजरायली सेना अब गाजा में घुसकर हमास आतंकियों का खात्मा कर रही है। इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक जहाज को इजरायल का बताकर दक्षिणी लाल सागर में हाइजैक कर लिया है।
इजरायल ने दावों का किया खंडन
उधर, इजरायल ने रविवार को कहा कि यह जहाज (Houthi rebels hijacked ship) हमारा नहीं है और एक ब्रिटिश स्वामित्व वाले और जापानी संचालित मालवाहक जहाज है। इजरायल ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए आतंकवाद का ईरानी कृत्य बताया।
The hijacking of a cargo ship by the Houthis near Yemen in the southern Red Sea is a very grave incident of global consequence.
— Israel Defense Forces (@IDF) November 19, 2023
The ship departed Turkey on its way to India, staffed by civilians of various nationalities, not including Israelis. It is not an Israeli ship.
हूती ने पहले ही दी थी जहाज जब्त करने की चेतावनी
उधर हूती ने बयान जारी कर कहा कि उसने सागर में एक इजरायली जहाज जब्त कर लिया है। समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जहाज के चालक दल के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं।बता दें कि तेहरान के सहयोगी हूती ने हाल ही में गाजा पट्टी में लड़ रहे फलस्तीनी हमास आतंकवादियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर लंबी दूरी की मिसाइल और ड्रोन हमले भी किए थे।
स्थिति पर अमेरिका की नजर
इससे पहले रविवार को हूती ने कहा था कि इजरायली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनके द्वारा संचालित या इजरायली ध्वज वाले सभी जहाजों को निशाना बनाया जा सकता है।पिछले हफ्ते, हूती नेतृत्व ने कहा कि उनकी सेनाएं इजरायल पर और हमले करेंगी और वे लाल सागर में इजरायली जहाजों को निशाना बना सकते हैं। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर रख रहा है।