Houthi Attack: लाल और भूमध्य सागर में नहीं थम रहा हूती विद्रोहियों का आतंक, अब तेल टैंकर समेत तीन पोत को बनाया निशाना
यमन के हूती ने लाल सागर और भूमध्य सागर में एक तेल टैंकर समेत तीन पोत को निशाना बनाया है।नवंबर से अब तक हुए दर्जनों हमले में हूती दो पोत डुबा चुके हैं और एक अन्य को जब्त कर लिया है। तीन नाविकों की हत्या कर हूती ने पोत मालिकों को स्वेज नहर व्यापार शार्टकट मार्ग नहीं अपनाने के लिए बाध्य कर दिया है जिससे विश्व व्यापार प्रभावित हुआ है।
रायटर, सना। यमन के हूती ने लाल सागर और भूमध्य सागर में एक तेल टैंकर समेत तीन पोत को बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन और विस्फोटक भरी नौकाओं से निशाना बनाया। हूती के सैन्य प्रवक्ता याहया सारी ने कहा कि हूती का सैन्य अभियान शनिवार को दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर खान यूनिस पर इजरायल के हवाई हमले का जवाब था। इजरायली हमले में 90 फलस्तीनी मारे गए और 300 अन्य घायल हो गए।
नवंबर से अब तक दो पोत डुबा चुके हैं हूती
नवंबर से अब तक हुए दर्जनों हमले में हूती दो पोत डुबा चुके हैं और एक अन्य को जब्त कर लिया है। तीन नाविकों की हत्या कर हूती ने पोत मालिकों को स्वेज नहर व्यापार शार्टकट मार्ग नहीं अपनाने के लिए बाध्य कर दिया है, जिससे विश्व व्यापार प्रभावित हुआ है।