UNGA डिबेट में शामिल हो सकते हैं जेलेन्सकी, रूसी हमले के बाद होगी पहली विदेश यात्रा
UNGA Debate रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया जिसके बाद पहली बार वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी किसी अन्य देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। दरअसल वे UNGA डिबेट में हिस्सा लेने वाले हैं।
By Monika MinalEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:07 AM (IST)
न्यूयार्क, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में होने वाले डिबेट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी (Volodymyr Zelensky) के शामिल होने की प्रबल संभावना है। 24 फरवरी को रूसी हमलेे के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। संंयुक्त राष्ट्र में यूक्रेनी मिशन के प्रवक्ता अनाटोली स्लेंको (Anatony Slenko) ने बताया, 'हम किसी आधिकारिक दौरे के लिए तैयार हैं।'
वक्ता के तौर लिस्टेड है जेलेन्सकी का नाम
UN के सालाना इवेंट में वक्ता के तौर पर जेलेन्सकी को सूचीबद्ध किया गया है। यह इवेंट 20 सितंबर को न्यूयार्क में होगा। हालांकि स्लेंको ने जोर देकर बताया है कि जेलेन्सकी के दौरे की योजना पर अभी संदेह है। उन्होंने कहा कि यह दौरान उनकी जान के लिए खतरा भी साबित हो सकता है। UN सुरक्षा परिषद के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि जेलेन्सकी के दौरे को लेकर वहां मौजूद यूक्रेन के दूतावास में योजनाएं बन रहीं हैं।
जेलेन्सकी की जान को हो सकता है खतरा- राजनयिक
इस बीच राजनयिकों की ओर से जेलेन्सकी के दौरे को लेकर स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है इनका कहना है कि रूसी हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति का यह विदेश दौरा उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में फैसला यूक्रेन की सेना से जुड़ा है। वक्ताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) हैं।हाल में ही यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसफ बोरेल ने कहा कि रूसी हमले के बाद से अब तक ईयू यूक्रेन को 9.5 अरब डालर की मदद दे चुका है। 7.9 अरब डालर का एक अन्य पैकेज जारी करने वाला है। पेंटागन ने कहा कि इस मदद में छह अतिरिक्त सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली शामिल होगी। उधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने बर्लिन से जेपार्ड टैंक की आपूर्ति करने की मांग की है।