Move to Jagran APP

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़, 12 आतंकी ढेर; छह सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो मुठभेड़ में 12 आतंकी मारे गए और छह सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई है। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तरी एवं दक्षिणी वजीरिस्तान में मुठभेड़ हुई। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ कर रहे सात आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 20 Sep 2024 10:03 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ (file photo)
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो मुठभेड़ में 12 आतंकी मारे गए और छह सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तरी एवं दक्षिणी वजीरिस्तान में मुठभेड़ हुई।

गुरुवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ कर रहे सात आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को आधिकारिक रूप से फितना अल-खवारिज घोषित कर रखा है। दूसरी घटना दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के लाधा में हुई।

पांच आतंकियों को मार गिराया

आतंकियों के दल ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया और सैनिकों ने सभी पांच आतंकियों को मार गिराया। हालांकि यहां हुए मुठभेड़ में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।