Iran Airstrike: बलूचिस्तान में ईरान की एयरस्ट्राइक से 2 बच्चों की मौत, पाकिस्तान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। मंगलवार देर रात हुई ईरान की एयरस्ट्राइक में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियां घायल हुई हैं। हमले को लेकर ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
रायटर, इस्लामाबाद। ईरान ने पाकिस्तान में मिसाइल दाग कर बलूच आतंकियों के ठिकानों के निशाना बनाया है। ईरान के इस हमले को पाक ने अवैध करार देते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ईरान की एयरस्ट्राइक में दो बच्चों की मौत हुई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
बलूचिस्तान प्रांत में हुए विस्फोट
वहीं, पाकिस्तान सरकार ने अपने हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन करने के विरोध में इस्लामाबाद में तेहरान के शीर्ष राजनयिक को भी तलब किया है। हालांकि पाक विदेश मंत्रालय के बयान में यह साफ नहीं किया गया है कि हमला कहां हुआ, लेकिन तमाम पाकिस्तानी सोशल मीडिया खातों से यह जानकारी मिली है कि बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 5.6 करोड़, आगामी आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद
गंभीर परिणाम की चेतावनी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। मंगलवार देर रात हुई ईरान की एयरस्ट्राइक में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियां घायल हुई हैं। हमले को लेकर ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।