Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pakistan: पाकिस्तान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 21 बलूच विद्रोही मारे गए

पाकिस्तान सुरक्षा बल की ओर से सोमवार रात को की गई कार्रवाई में 21 बलूच विद्रोही मारे गए। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई सोमवार को बलूच विद्रोहियों की ओर से माच टाउन और कोलपुर इलाके में किए गए हमले के जवाब में की गई। एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों स्थानों पर हुई कार्रवाई में 21 बलूच विद्रोही मारे गए हैं।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 01 Feb 2024 04:26 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान सुरक्षा बल की ओर से सोमवार रात को की गई कार्रवाई में 21 बलूच विद्रोही मारे गए।

पीटीआई, कराची। पाकिस्तान सुरक्षा बल की ओर से सोमवार रात को की गई कार्रवाई में 21 बलूच विद्रोही मारे गए। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई सोमवार को बलूच विद्रोहियों की ओर से माच टाउन और कोलपुर इलाके में किए गए हमले के जवाब में की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों स्थानों पर हुई कार्रवाई में 21 बलूच विद्रोही मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के इस आपरेशन के दौरान चार सुरक्षा बल के जवान और दो आम नागरिक भी मारे गए। सेना की मीडिया वर्ग की ओर से अब तक आधिकारिक रूप से 12 विद्रोहियों के मारे जाने की सूचना दी गई है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा है कि मारे जाने वाले 21 विद्रोही बलूच लिबरेशन आर्मी मुजाहिद ब्रिगेड के सदस्य थे।

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों के मारे जाने की संख्या भी बढ़ सकती है। लेकिन अभी इस संबंध में कोई सूचना नहीं है।