Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Afghanistan Rain: पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण 40 लोगों की मौत, कई घर हुए नष्ट और बिजली भी गुल

अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है। जिसके कारण कई लोगों के घर टूट गए हैं। तालिबान अधिकारियों के अनुसार पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और लगभग 350 अन्य घायल हो गए हैं। वहीं बीते सोमवार को आए तूफान में मारे गए लोगों में एक ही परिवार के पाँच सदस्य शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:48 AM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण 40 लोगों की मौत (फोटो- फाइल फोटो)

एपी, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। वहीं, तालिबान अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और लगभग 350 अन्य घायल हो गए हैं।

प्रांतीय प्रवक्ता सेदिकुल्लाह कुरैशी के अनुसार, सोमवार को आए तूफान में मारे गए लोगों में एक ही परिवार के पाँच सदस्य शामिल हैं। भारी बारिश के कारण सुर्ख रोड जिले में एक घर की छत गिर गई। इस हादसे में परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए।

347 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमर ने कहा कि 347 घायल लोगों को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद और आसपास के जिलों से नांगरहार के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था।

कुरैशी ने बताया कि नांगरहार में करीब 400 घर और 60 बिजली के खंभे नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में बिजली कट गई और जलालाबाद शहर में संचार व्यवस्था सीमित हो गई। नुकसान का अभी भी आकलन किया जा रहा है।

43 वर्षीय अब्दुल वली ने बताया कि ज्यादातर नुकसान महज एक घंटे के अंदर हुआ।

अफगानिस्तान में भारी बारिश का संकट

उन्होंने बताया कि हवाएं इतनी तेज थीं कि सब कुछ हवा में उड़ गया। उसके बाद भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि उनकी 4 वर्षीय बेटी को मामूली चोटें आईं हैं।

हादसों के बाद सहायता संगठनों ने आपूर्ति और मोबाइल टीमें भेजीं।

अंतर्राष्ट्रीय बचाव समिति अफगानिस्तान की निदेशक सलमा बेन आइसा ने कहा कि उनका समूह आकलन कर रहा है और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

मई में हुई 300 लोगों की मौत

उन्होंने एक बयान में कहा, अफगानिस्तान में जलवायु-जनित आपदाओं का जारी रहना गंभीर चिंता का विषय है। दशकों के संघर्ष और आर्थिक संकट का मतलब है कि देश को अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश में एक के बाद एक झटके का सामना करना पड़ा है। दुखद वास्तविकता यह है कि दानदाताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन में भारी वृद्धि के बिना, कई और लोग अपनी जान गंवा देंगे।

विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, मई में असाधारण भारी बारिश के कारण 300 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घर नष्ट हो गए, जिनमें से अधिकतर उत्तरी प्रांत बागलान में हुए।

इसके अलावा, तालिबान की आधिकारिक समाचार एजेंसी बख्तर ने बताया कि उत्तरी बगलान प्रांत में काबुल और बल्ख को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बस पलट जाने से कम से कम 17 लोग मारे गए और 34 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Afghanistan: अफगानिस्तान में बाढ़ से अबतक 330 लोगों की मौत, बाघलान प्रांत में 1 हजार से ज्यादा घर ध्वस्त