Move to Jagran APP

सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले PAK के सेना प्रमुख बोले- पाकिस्तान सेना ने खुद को देश की रक्षा तक कर दिया है सीमित

संयुक्त अरब अमीरात स्थित समाचार पत्र गल्फ न्यूज के एक साक्षात्कार में जनरल बाजवा ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी भूमिका को केवल गैर-राजनीतिक बनाने का निर्णय करके खुद को देश की रक्षा और संवैधानिक कार्य तक सीमित कर लिया है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 28 Nov 2022 06:18 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की फाइल फोटो।
इस्लामाबाद, जेएनएन। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपनी सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि तख्तापलट की आशंका वाले देश में सेना को राजनीति से दूर रखने का फैसला उसकी राजनीतिक अनियमितता से रक्षा करेगा। जनरल बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पाकिस्तान ने जनरल आसिम मुनीर को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है।

पाकिस्तान सेना ने खुद को देश की रक्षा तक सीमित कर दिया है: जनरल बाजवा

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात स्थित समाचार पत्र गल्फ न्यूज के एक साक्षात्कार में जनरल बाजवा ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी भूमिका को केवल गैर-राजनीतिक बनाने का निर्णय करके खुद को देश की रक्षा और संवैधानिक कार्य तक सीमित कर लिया है। जनरल बाजवा ने कहा कि यह निर्णय समाज की नकारात्मकता को रोकने के साथ ही लोकतांत्रिक संस्कृति को मजबूत करने में मदद करेगा। यह निर्णय सेना की प्रतिष्ठा को लंबे समय तक बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: Pakistan Army: सेना ने जनरल बाजवा के रिश्तेदारों की अवैध संपत्ति को लेकर रिपोर्ट्स को किया खारिज

इससे पहले बुधवार को अपने अंतिम सार्वजनिक संबोधन में जनरल बाजवा ने कहा था कि सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा 70 साल से राजनीति में असंवैधानिक दखल होता रहा जिसने सेना को आलोचनाओं के केंद्र में रख दिया था।

यह भी पढ़ेंPakistan New Army Chief: नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर का क्‍यों हो रहा है विरोध, जानें क्‍या है पूरा मामला