Move to Jagran APP

VIDEO: पाकिस्तानी राष्ट्रगान के दौरान नहीं उठा तालिबान का राजदूत; शहबाज सरकार भड़की तो बताई वजह

पाकिस्तान की धरती पर ही तालिबान के राजदूत ने राष्ट्रगान की घनघोर बेइज्जती कर दी। दुनियाभर में वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान की शहबाज सरकार भड़क उठी। उसने इस्लामाबाद स्थित अफगान राजदूत को तलब कर लिया है। इस बीच पेशावर स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Thu, 19 Sep 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के राष्ट्रगान का पेशावर में अपमान।
एपी, पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को ईद मिलाद उन नबी के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान के राजनयिकों को भी आमंत्रित किया। कार्यक्रम में पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान अफगानिस्तान के अधिकारी अपने स्थान पर बैठे रहे। पाकिस्तान ने अफगान राजनयिकों पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है।

अपमान का कोई इरादा नहीं था

इस्लामाबाद ने काबुल से इसकी शिकायत की है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा, तब अफगानिस्तान के राजनयिकों मोहिबुल्लाह शाकिर राजनयिक प्रोटोकाल की खुलेआम अवहेलना करते हुए अपने स्थान पर बैठे रहे। इस पूरे विवाद पर अफगान वाणिज्य दूतावास पेशावर के प्रवक्ता ने सफाई दी है। प्रवक्ता के अनुसार उनका पाकिस्तान के राष्ट्रगान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में फिर हिंदुओं पर अत्‍याचार, सिंध प्रांत में 2 लड़कियों का अपहरण, सुरक्षा की उठी मांंग

राजनयिक मानदंडों के खिलाफ

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार शाम को हुई घटना के विरोध में अफगानिस्तान राजनयिक को तलब किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि मेजबान देश के राष्ट्रगान का ऐसा अनादर राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है।

संगीत के साथ बजा राष्ट्रगान, इसलिए नहीं खड़े हुए

विवाद के बीच पेशावर स्थित अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास ने अपनी सफाई जारी की। दूतावास का कहना है कि राष्ट्रगान के साथ संगीत बज रहा था। इस वजह से मोहिबुल्लाह शाकिर खड़े नहीं हुए। अगर राष्ट्रगान बिना संगीत के होता तो सम्मान में जरूर खड़े होते।

संगीत पर प्रतिबंध लगा चुका तालिबान

बता दें कि साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर उस वक्त कब्जा किया था जब अमेरिका सेना ने वहां से वापस जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सीमा पर सैन्य संघर्ष भी

पाकिस्तानी तालिबान के मुद्दे पर भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान खुले तौर पर पाकिस्तानी तालिबान का समर्थन करता है। हाल ही के दिनों में अफगान सीमा पर दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तानियों भारत से कुछ सीख लो', ADB ने पड़ोसी मुल्क को क्यों दी ये नसीहत?