Move to Jagran APP

इमरान खान के बाद अब पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने भी उड़ाया न्‍यायपालिका का मजाक, जानें- क्‍या कहा

पाकिस्‍तान में न्‍यायपालिका पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। ये सवाल और कोई नहीं बल्कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ही उठा रही है। पहले खुद इमरान खान इसको लेकर न्‍यायपालिका के गुस्‍से का शिकार हुए थे अब यही काम फवाद चौधरी ने किया है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 09:57 AM (IST)
Hero Image
इमरान खान की राह पर चल पड़े फवाद चौधरी
नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। इमरान खान की पार्टी पीटीआई लगातार सरकार पर हमलावर हो रही है। सरकार पर अंगुली उठाते समय पार्टी नेता न्‍यायपालिका को भी इसमें शामिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पीटीआई के वरिष्‍ठ नेता और इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी का है। उन्‍होंने न्‍यायपालिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोर्ट आडियो लीक पर ध्‍यान नहीं दे रहा है और केवल जजों की नियुक्ति को लेकर आपस में बहस करने में उलझा हुआ है।

यदि जजों का आडियो लीक होता तो...

वो ये कहने से भी नहीं चूके की यदि जजों की आडियो लीक होती तो वो अब तक काफी कुछ कर जाते, लेकिन पीएम की लीक आडियो क्लिप पर कोर्ट कोई ध्‍यान ही नहीं दे रहा है। उनके दिए बयान से अब सवाल ये उठता है कि क्‍या न्‍यायपालिका उनको लेकर भी कड़ा रुख अपनाएगी। इस बात की भी काफी आशंका है कि सरकार उनके बयानों को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाए। 

कुछ दिन पहले ही इमरान ने मांगी थी माफी

पीटीआई नेता का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही दिन पहले ही इसी तरह के एक मामले में पीटीआई चीफ और पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट ने लिखित में माफी मांगने के बाद छोड़ दिया था। उन्‍होंने एक रैली में पीटीआई के नेता को रिमांड पर भेजने वाली सेशन जज जेबा चौधरी को कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो उन्‍हें देख लेगी। इस बयान पर सरकार ने बड़ा हो-हल्‍ला किया था और न्‍यायपालिका ने भी इस पर कड़ा रुख इख्तियार किया था। इसके बाद में इमरान खान को तीन बार कोर्ट में लिखित रूप में हलफनामा देकर माफी मांगनी पड़ी थी।

कोर्ट पर साधा निशाना

एक प्रेस कांफ्रेंस में फवाद चौधरी ने कहा कि पीएम हाउस से लीक हुई आडियो लीक पर कोर्ट को ध्‍यान देना चाहिए और इसको एक्‍सपोज किया जाना चाहिए। उन्‍होंने यहां तक कहा कि क्‍या वो अपने देश का मजाक बना रहे हैं? आखिर कौन इनका जवाब देगा? उन्‍होंने ये भी कहा कि पीएम हाउस देश का सबसे सुरक्षित माना जाना वाली एक जगह है। यदि वहां पर इस तरह की चूक होती है तो फिर हम किस तरह से अपने परमाणु ताकत होने की रक्षा कर सकते हैं।

एजेंसियों को शर्म आनी चाहिए 

फवाद ने कहा कि पीएम आफिस की सुरक्षा में लगी विभिन्‍न एजेंसियों को शर्म आनी चाहिए। देश में ये सब कुछ क्‍या हो रहा है। पाकिस्‍तान मीडिया के मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस में उन्‍होंने आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की भी उनके बयान को लेकर खिंचाई की। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को एक प्रैक्टिकल एप्रोच अपनानी चाहिए। पीटीआई नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में पीटीआई इस्‍लामाबाद में एक बड़ी रैली को आयोजित करेगी।

1700 से अधिक लोगों का काल बन चुकी है पाकिस्‍तान में आई बाढ़, पश्चिमी देशों से की यूएन चीफ ने मदद की अपील

दो नए आडियो टेप ने बढ़ाई इमरान खान की परेशानियां, सरकार ने लगाया वोट खरीदने का एक आरोप