Move to Jagran APP

'छिपी ताकतों' के इशारे पर एक-दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे सहयोगी दल, जेयूआई-एफ प्रमुख ने PML-N व PPP पर बोला हमला

पाकिस्तान में पीएमएलन-एन व पीपीपी के बीच सरकार बनाने पर सहमति के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि छिपी हुई ताकतों द्वारा एक दूसरे को बरगलाया जा रहा है जिससे सहयोगी दल एक दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने प्रतिनिधियों के चयन में सैन्य प्रतिष्ठान के सीधे हस्तक्षेप की आलोचना की

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 23 Feb 2024 10:34 PM (IST)
Hero Image
'छिपी ताकतों' के इशारे पर एक-दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे सहयोगी दल, जेयूआई-एफ प्रमुख।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीएमएलन-एन व पीपीपी के बीच सरकार बनाने पर सहमति के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच, जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि 'छिपी हुई ताकतों' द्वारा एक दूसरे को बरगलाया जा रहा है, जिससे सहयोगी दल एक दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे।

लोकतांत्रिक सिद्धांतों के क्षरण पर जताया अफसोस

उन्होंने प्रतिनिधियों के 'चयन' में सैन्य प्रतिष्ठान के सीधे हस्तक्षेप की आलोचना की और चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयां लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समझौता करेंगी।

निष्पक्षता और पारदर्शिता चुनाव की थी उम्मीद

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध को लेकर गुरुवार को बैठक को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआइ-एफ) प्रमुख मौलाना रहमान ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के क्षरण पर अफसोस जताया।

उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव के बाद हमें 2024 में निष्पक्षता और पारदर्शिता की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर हमारी आकांक्षाएं और संवैधानिक सर्वोच्चता कमजोर हो गई है।

मरियम नवाज ने की संसदीय राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत

उधर, पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने शुक्रवार को संसदीय राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत की। उन्हें पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से पहले पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।

उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच समझौते के तहत शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनेंगे।

नई सरकार के साथ आगे भी काम करते रहेंगे: आईएमएफ

आईएमएफ ने कहा है कि आर्थिक स्थिरता के लिए वह नई सरकार के साथ आगे भी काम करने को तैयार है। आइएमएफ की संचार विभाग की प्रमुख जूली कजाक ने कहा कि आइएमएफ पाकिस्तान के लिए ''व्यापक आर्थिक स्थिरता और समृद्धि'' सुनिश्चित करने के लिए नीतियों पर नई सरकार के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रहा है। इससे पहले जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से मांग की थी कि जब तक पाकिस्तान सरकार चुनावी विवादों की आडिट कराने को तैयार नहीं होती, उसे आर्थिक मदद न दी जाए।

 पीएमएल-एन के तीन उम्मीदवारों के जीत की घोषणा

 पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को संघीय राजधानी इस्लामाबाद में नवाज शरीफ की पीएमएल-एन के तीन उम्मीदवारों की जीत को अधिसूचित कर दिया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को एक नया झटका लगा है, जिसने मूल चुनाव परिणामों को चुनौती दी थी।

 इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित तीन हारने वाले उम्मीदवारों-अमीर मुगल, शोएब शाहीन और मोहम्मद अली बुखारी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इन सीटों को लेकर याचिका दाखिल की थी। आरोप लगाया था कि यहां आठ फरवरी को हुए चुनावों में धांधली कर पीटीआई उम्मीदवारों को हरा दिया गया।

यह भी पढ़ेंः Cheetah Safari: कूनो में अब आप ले सकेंगे चीता सफारी का आनंद, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ 

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: अमेरिका ने रूस पर लगाए 500 नए प्रतिबंध, बाइडन बोल- हम करते रहेंगे यूक्रेन का समर्थन