'छिपी ताकतों' के इशारे पर एक-दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे सहयोगी दल, जेयूआई-एफ प्रमुख ने PML-N व PPP पर बोला हमला
पाकिस्तान में पीएमएलन-एन व पीपीपी के बीच सरकार बनाने पर सहमति के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि छिपी हुई ताकतों द्वारा एक दूसरे को बरगलाया जा रहा है जिससे सहयोगी दल एक दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने प्रतिनिधियों के चयन में सैन्य प्रतिष्ठान के सीधे हस्तक्षेप की आलोचना की
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीएमएलन-एन व पीपीपी के बीच सरकार बनाने पर सहमति के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच, जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि 'छिपी हुई ताकतों' द्वारा एक दूसरे को बरगलाया जा रहा है, जिससे सहयोगी दल एक दूसरे को ब्लैकमेल करेंगे।
लोकतांत्रिक सिद्धांतों के क्षरण पर जताया अफसोस
उन्होंने प्रतिनिधियों के 'चयन' में सैन्य प्रतिष्ठान के सीधे हस्तक्षेप की आलोचना की और चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयां लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समझौता करेंगी।
निष्पक्षता और पारदर्शिता चुनाव की थी उम्मीद
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध को लेकर गुरुवार को बैठक को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआइ-एफ) प्रमुख मौलाना रहमान ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के क्षरण पर अफसोस जताया।उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव के बाद हमें 2024 में निष्पक्षता और पारदर्शिता की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर हमारी आकांक्षाएं और संवैधानिक सर्वोच्चता कमजोर हो गई है।
मरियम नवाज ने की संसदीय राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत
उधर, पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने शुक्रवार को संसदीय राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत की। उन्हें पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से पहले पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच समझौते के तहत शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनेंगे।