Move to Jagran APP

अमेरिका ने इस्लामाबाद के Marriott Hotel पर हमले को लेकर किया अलर्ट, कर्मचारियों के जाने पर लगाई रोक

अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि उसे जानकारी मिली है कि आशंका जताई गई है कि कुछ आतंकी इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। दो दिन पहले राजधानी में आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sun, 25 Dec 2022 11:33 PM (IST)
Hero Image
कुछ आतंकी इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं।
इस्लामाबाद, एएनआइ। इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर हमले का खतरा मंडरा रहा है। इस्लामाबाद में अमेरिका के दूतावास ने हमले की आशंका को लेकर चिंता जताते हुए रविवार को अलर्ट जारी किया। इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए अलर्ट में अपने कर्मचारियों को कहा है कि वे मैरियट होटल न जाएं। कहा गया है कि अमेरिकी कर्मचारी सतर्कता बरतें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्हें स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखने को भी कहा गया है। अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि उसे जानकारी मिली है कि आशंका जताई गई है कि कुछ आतंकी इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं।

दो दिन पहले राजधानी में आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। इसी हमले के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। दूतावास ने सभी मिशन कर्मियों से छुट्टियों के मौसम में इस्लामाबाद की गैर-जरूरी, अनौपचारिक यात्रा से परहेज करने का आग्रह किया।

शुक्रवार को राजधानी में प्रशासन ने सभी तरह के जमावड़े, खासकर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगा दी और शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

Video: Pakistan में आत्मघाती हमला, पकड़े जाने के डर से संदिग्ध ने खुद को उड़ाया । Islamabad Blast

"कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जारी हालिया सलाह/खतरे के अलर्ट और पुलिस पर आज के हमले के मद्देनजर, राजधानी के अधिकार क्षेत्र के भीतर खतरों को दूर करने के लिए इस्लामाबाद की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है जो शांति को बाधित कर सकता है जिससे सार्वजनिक जीवन को नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: आपकी यात्रा की प्लानिंग में मदद करेगा 'डिसीजन ट्री', घंटों पहले घने कोहरे का देगा अलर्ट

Fact Check Story : राहुल गांधी के सामने सुनिधि चौहान ने नहीं गाया अश्‍लील गाना, जानिए पूरा सच