Move to Jagran APP

अमेरिका और पाकिस्तान के बदल रहे रिश्ते, रिपोर्ट का दावा; दोनों देशों के बीच व्यावहारिक जुड़ाव का आह्वान

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पाकिस्तान के अमेरिकी आलोचकों ने लंबे समय से कहा है कि पाकिस्तान ने हमेशा अपने स्वयं के एजेंडे का फॉलो किया है। यह अक्सर अमेरिकी हितों से टकराता है। पाकिस्तान बार-बार अमेरिकी धन और हथियारों की तलाश में लगा रहता है।

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Wed, 05 Oct 2022 10:23 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की फाइल फोटो
वाशिंगटन, पीटीआइ। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में खासा बदलाव देखा गया है। पूर्व की इमरान सरकार और बाइडन प्रशासन के बीच तल्खी बढ़ गईं थी। वहीं, अब शहबाज सरकार में दोनों देशों के विदेश मामलों में सुधार होता दिख रहा है। अमेरिकी विशेषज्ञों के एक समूह ने पाकिस्तान के साथ व्यावहारिक जुड़ाव (Pragmatic Engagement) का आह्वान किया है।

अमेरिका का बढ़ रहा जुड़ाव

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अमेरिकी यात्रा के साथ एक रिपोर्ट चर्चा में है। पाकिस्तान के साथ अमेरिका का फिर से जुड़ाव बढ़ रहा है। विशेषज्ञ पाकिस्तान की आबादी के आकार, उसके स्थान और परमाणु हथियारों के कब्जे के कारण उसे नजरअंदाज करने या अलग-थलग करने की कोशिश करने के खिलाफ सलाह दी है।

अमेरिका पाकिस्तान के रणनीतिक गणित को बदलने में सक्षम नहीं

यह रिपोर्ट दोनों देशों के बीच मामूली व्यावहारिक संबंधों के लिए तर्क देती है। इस तथ्य को भी स्वीकार करते हुए कि दोनों देश भारत, चीन और अफगानिस्तान पर भिन्न हैं। इस रिपोर्ट में यह भी है कि अमेरिका पाकिस्तान के रणनीतिक गणित को बदलने में सक्षम नहीं होगा। रिपोर्ट का प्रमुख प्रस्ताव यह है कि दोनों देश व्यावहारिक जुड़ाव के लिए एक रूपरेखा विकसित करनी होगी।

अमेरिकी धन और हथियारों की तलाश में रहता है पाकिस्तान

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पाकिस्तान के अमेरिकी आलोचकों ने लंबे समय से कहा है कि पाकिस्तान ने हमेशा अपने स्वयं के एजेंडे का फॉलो किया है। यह अक्सर अमेरिकी हितों से टकराता है। पाकिस्तान बार-बार अमेरिकी धन और हथियारों की तलाश में लगा रहता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी नीति निर्माताओं को पाकिस्तान से निपटने में नीतिगत साधनों के रूप में या तो भारी मात्रा में सहायता या जबरदस्ती के संदर्भ में सोचने से आगे बढ़ने की जरूरत है।

पाकिस्तानी नेतृत्व में इस बात को स्वीकार करने की भी जरूरत है कि पाकिस्तान की सभी समस्याएं, खासकर आतंकवाद अमेरिका के साथ बढ़ते संबंध में एक साथ नहीं रखी जा सकतीं।

यह भी पढ़ें : दुबई में नए हिंदू मंदिर का हुआ उद्घाटन, यहां रह रहे भारतीयों का एक दशक पुराना सपना हुआ पूरा

यह भी पढ़ें : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से बातचीत को पूरी तरह से नकारा, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद