Pakistan President: आसिफ अली जरदारी बने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति, इमरान खान समर्थित उम्मीदवार को मिले इतने वोट
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में विजयी घोषित किए गए। दूसरी बार देश का सर्वोच्च पद संभालने जा रहे जरदारी इससे पहले 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। व्यवसायी से राजनेता बने जरदारी पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। जरदारी रविवार को शपथ ले सकते हैं।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में विजयी घोषित किए गए। दूसरी बार देश का सर्वोच्च पद संभालने जा रहे जरदारी इससे पहले 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।
व्यवसायी से राजनेता बने जरदारी, पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी का स्थान लेने जा रहे जरदारी रविवार को शपथ ले सकते हैं।
जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट में 255 मत
पाकिस्तान संविधान के प्रविधानों के अनुसार, नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली के नवर्निवाचित सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार 68 वर्षीय जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट में 255 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई को 119 मत मिले।सिंध विधानसभा में जरदारी को सर्वाधिक मत
सिंध विधानसभा में जरदारी को सर्वाधिक मत मिले। सिंध में उनकी पार्टी पीपीपी सत्ता में है। बलूचिस्तान विधानसभा में भी जरदारी को सभी मत मिले और पंजाब विधानसभा में भी उन्होंने अचकजई को हराया।खैबर पख्तूनख्वा में अचकजई को ज्यादा मत
खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में अचकजई को जरदारी के मुकाबले ज्यादा मत मिले। सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी अचकजई पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमपी) के प्रमुख हैं। उन्हें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का समर्थन प्राप्त था।ये भी पढ़ें: Israel War on Gaza: इजरायल ने दक्षिणी राफा में ऐतिहासिक आवासीय टावर पर किया हमला, दर्जनों परिवार हुए बेघर