पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार जारी, नाबालिग ईसाई युवती से 60 वर्षीय मुस्लिम ने जबरन की शादी
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय का एक नया मामला सामने आया है। धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकार पर एक पत्रिका बिटर विंटर के अनुसार एक 15 वर्षीय ईसाई किशोरी का अपहरण कर 60 वर्ष के एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन शादी कर ली।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 25 Feb 2023 07:00 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय का एक नया मामला सामने आया है। धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकार पर एक पत्रिका बिटर विंटर के अनुसार, एक 15 वर्षीय ईसाई किशोरी का अपहरण कर 60 वर्ष के एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन शादी कर ली।
दिसंबर में हुआ था युवती का अपहरण
रिपोर्ट में कहा गया है कि सितारा आरिफ का 15 दिसंबर को अपहरण किया गया। लड़की के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें धमकाया गया। इसके बाद परिवार ने अल्पसंख्यक गठबंधन पाकिस्तान के चेयरमैन एवं वकील अकमल भाटी से संपर्क किया और उसके बाद पुलिस ने एफआइआर पंजीकृत की।
पाकिस्तान में 18 वर्ष से कम उम्र में शादी करना गैरकानूनी
बता दें कि पाकिस्तान में 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के, लड़कियों के साथ शादी गैरकानूनी है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपित राणा तैयब को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लड़की के पिता आरिफ गिल ने अपनी बेटी को नैला अंबरीन की घरेलू सहायक के रूप में नौकरी करने भेजा था। नैला अंबरीन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में एक पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हैं। शारीरिक रूप से दिव्यांग आरिफ अपना परिवार पालने में असमर्थ हैं, इसलिए बेटी को नौकरी पर भेज दिया था। तभी से अंबरीन का 60 वर्षीय पति राणा तैयब सितारा को अपनी दूसरी पत्नी बनाने में जुट गया था।वजीरिस्तान में ईसाई युवक की हत्या
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान में ईसाई समुदाय के एक युवक अयाज मसीह की गुरुवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस ने कहा कि पहली बार जिले में किसी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को निशाना बनाया गया है।