Pakistan: BLA ने चीनी नागरिकों को दी धमकी, कहा- 90 दिन में बलूचिस्तान छोड़ दें या हमले के लिए तैयार रहें
पिछले दिनों (13 अगस्त को) चीनी इंजीनियरों को ले जा रहे पाकिस्तानी सशस्त्र बलों पर आत्मघाती हमला करने के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने चीनी नागरिकों बलूचिस्तान छोड़ने के लिए 90 दिन का समय दिया है। बीएलए ने कहा कि अगले 90 दिन में पाकिस्तानी सेना और चीनी नागरिकों पर और हमले किए जाएंगे। इससे पहले बीएलए ने कहा था हमले में 11 चीनी नागरिक मारे गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 16 Aug 2023 12:44 AM (IST)
इस्लामाबाद, आईएएनएस। पिछले दिनों (13 अगस्त को) चीनी इंजीनियरों को ले जा रहे पाकिस्तानी सशस्त्र बलों पर आत्मघाती हमला करने के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने चीनी नागरिकों बलूचिस्तान छोड़ने के लिए 90 दिन का समय दिया है। बीएलए ने कहा कि अगले 90 दिन में पाकिस्तानी सेना और चीनी नागरिकों पर और हमले किए जाएंगे।
हमले में 11 चीनी नागरिकों को मारने का दावा
बीएलए के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे दो आत्मघाती हमलावर मरने से पहले चार चीनी और 11 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने में सफल रहे। हालांकि, पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) और पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने काफिले पर बम और गोलियों से हमले की बात स्वीकार की थी, लेकिन हताहतों की संख्या से इनकार किया था।