Pakistan: इमरान खान के भाषणों को TV पर प्रसारित करने पर लगा बैन, थोड़ी देर बाद ही सरकार ने फैसला लिया वापस
पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक और प्राधिकरण (PEMRA) को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टीवी पर प्रसारण पर लगे प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया है। इससे पहले इमरान खान के बयानों पर प्रतिबंध लगाया गया था।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 06 Nov 2022 02:44 AM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे हैं। जिसके बाद से ही इमरान खान सत्ताधारी दल पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। लेकिन, इस बीच पाकिस्तान के सभी टीवी चैनलों पर इमरान खान की प्रेस कांफ्रेंस और भाषणों के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सभी टीवी चैनलों पर इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर रोक लगाई है।
कुछ ही घंटों बाद वापस लिया फैसला
हालांकि, कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है। पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक और प्राधिकरण (PEMRA) को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की प्रेस कांफ्रेंस के प्रसारण पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिया निर्देश
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब के बयान का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PEMRA को संविधान के अनुच्छेद 19 (भाषण की स्वतंत्रता) के तहत कानूनी आवश्यकताओं के निरंतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध हटाने का निर्देश PEMRA अध्यादेश 2002 की धारा 5 के तहत दिया गया था।नोटिस जारी कर लगाया था भाषणों पर प्रतिबंध
इससे पहले नोटिस जारी कर पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने कहा था कि इमरान खान द्वारा मार्च के दौरान दिए गए भाषणों और प्रेस कांफ्रेंस में संस्थानों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए गए थे। बयान में कहा गया कि इस तरह के बयानों को प्रसारित करने से लोगों में नफरत पैदा होने की संभावना थी और कानून-व्यवस्था के रखरखाव में भी मुश्किलें आ सकती थी।
हमले में पूर्व प्रधानमंत्री को बचाने वाले शख्स से मिले इमरान खान, कहा- आप हो पाकिस्तान के 'हीरो'