Move to Jagran APP

अफगानिस्तान में तालिबान को मिली बड़ी कामयाबी, IS खुरासान का मिलिट्री चीफ कारी फतेह हुआ ढेर

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा तालिबान सुरक्षा बलों ने ISKP के मुखिया कारी फतेह को मार डाला। बता दें कि इस्लामिक स्टेट समूह का क्षेत्रीय सहयोगी - इस्लामिक स्टेट (ISKP) खुरासान प्रांत को तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंदी माना जाता है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 28 Feb 2023 04:54 PM (IST)
Hero Image
तालिबान सुरक्षा बलों ने ISKP के मुखिया कारी फतेह को मार गिराया।(फोटो सोर्स: एपी)
इस्लामाबाद, एजेंसी। इस्लामिक स्टेट (IS) खुरासान प्रांत के मिनिस्टर ऑफ वॉर और मिलिट्री चीफ कारी फतेह को तालिबान ने ढेर कर दिया है। तालिबान सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अलग-अलग अभियानों में इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। तालिबान के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा तालिबान सुरक्षा बलों ने ISKP के मुखिया कारी फतेह को मार गिराया है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अलग अभियान के दौरान आईएस के वरिष्ठ नेता इजाज अमीन अहिंगर सहित आईएस के तीन सदस्य की हत्या कर दी गई थी।

तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंदी है IS खुरासान प्रांत

मुजाहिद ने आगे जानकारी दी कि अफगानिस्तान में घातक हमलों की योजना बना रहे विदेशी नागरिकों सहित आईएस के कई अन्य सदस्यों को हाल के दिनों में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि इस्लामिक स्टेट समूह का क्षेत्रीय सहयोगी - इस्लामिक स्टेट (ISKP) खुरासान प्रांत को तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंदी माना जाता है। 15 अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद आइएस ग्रुप ने तालिबान पर लगातार हमले कर रहे हैं।

हाल में IS ने अफगानिस्तान में किए कई हमले

जानकारी के मुताबिक, जनवरी में आठ आईएस आतंकवादी मारे गए और नौ अन्य को प्रमुख व्यक्तियों को निशाना बनाकर की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। काबुल और पश्चिमी निमरोज प्रांत में आईएस आतंकवादियों पर तालिबान के सुरक्षा बलों ने निशाना बनाया था। इन सभी आतंकियों ने काबुल के लोंगन होटल, पाकिस्तान दूतावास और सैन्य हवाई अड्डे पर हमले किए थे।

आइएस ने काबुल में एक चीनी स्वामित्व वाले होटल पर किया था हमला

बता दें कि इस्लामिक स्टेट समूह ने अफगानिस्तान की राजधानी के सैन्य हवाईअड्डे पर एक जांच चौकी के पास घातक बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने कहा कि हमला उसी आतंकवादी ने किया था, जो दिसंबर के मध्य में लोंगान होटल हमले का जिम्मेदार है। बता दें कि कुछ दिनों पहले काबुल के एक चीनी स्वामित्व वाले होटल पर हमला किया गया था। इस हमले के बाद चीन ने अपने नागरिकों से अफगानिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया था।