Move to Jagran APP

Blackout in Pakistan: पाक में ब्लैक आउट से 22 करोड़ लोग हुए थे परेशान, अधिक बिजली उत्पादन से छाया था अंधेरा

पाकिस्तान सरकार के एक आंतरिक दस्तावेज के अनुसार सोमवार को जरूरत से अधिक बिजली के उत्पादन के कारण वोल्टेज में उतार चढ़ाव होने से ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इसके कारण 22 करोड़ लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था। File Photo

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 26 Jan 2023 11:11 PM (IST)
Hero Image
पाक में ब्लैक आउट से 22 करोड़ लोग हुए थे परेशान।
इस्लामाबाद, रायटर्स। पाकिस्तान सरकार के एक आंतरिक दस्तावेज के अनुसार, सोमवार को जरूरत से अधिक बिजली के उत्पादन के कारण वोल्टेज में उतार चढ़ाव होने से ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इसके कारण 22 करोड़ लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था और औद्योगिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई थीं।

तीन महीने में दूसरी बार ब्लैक आउट

बता दें कि सोमवार को हुआ यह ब्लैक आउट तीन महीने में देश की दूसरी सबसे बड़ी ग्रिड फेल होने की घटना थी। आंतरिक दस्तावेज के अनुसार, पावर ग्रिड की फ्रीक्वेंसी सोमवार तड़के 50.75 ह‌र्ट्ज तक बढ़ गई थी, जिससे वोल्टेज में उतार चढ़ाव शुरू हो गया।

अधिक उत्पादन से ब्लैक आउट 

बता दें कि 50 ह‌र्ट्ज से अधिक बिजली की आवृत्ति यह बताती है कि बिजली का उत्पादन मांग से अधिक है, वहीं अगर आवृत्ति 50 ह‌र्ट्ज से कम हो तो इसका मतलब मांग के मुकाबले आपूर्ति कम है। ग्रिड में काम करने वाले आपरेटर 50 ह‌र्ट्ज पर आवृत्ति को स्थिर रखने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसमें अधिक उतार चढ़ाव की वजह से ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप कर गई।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र का सुझावः अभी सरकारी खर्च घटाने से विकास धीमा होगा, महिलाएं-बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे

यह भी पढ़ें: Fact Check: सिनेमा हॉल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पांच साल पुरानी तस्वीर एडिट करके ‘पठान’ से जोड़कर वायरल