Pakistan: इंजीनियरों पर आतंकी हमले से चीनी फर्म चिंतित, खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने सरकार को सौंपी दूसरी रिपोर्ट
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल ही में चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाकर हुए आतंकी हमले के बाद दासू जलविद्युत परियोजना से जुड़ी 765 केवी ट्रांसमीशन लाइन का काम रुक गया है। इस पर चीनी कंपनी ने चिंता व्यक्त की है। सांगला जिले के बीशम शहर में 26 मार्च को हुए आत्मघाती हमले में पांच चीनी इंजीनियरों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल ही में चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाकर हुए आतंकी हमले के बाद दासू जलविद्युत परियोजना से जुड़ी 765 केवी ट्रांसमीशन लाइन का काम रुक गया है। इस पर चीनी कंपनी ने चिंता व्यक्त की है।
पांच चीनी इंजीनियरों की हुई थी मौत
सांगला जिले के बीशम शहर में 26 मार्च को हुए आत्मघाती हमले में पांच चीनी इंजीनियरों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी।
बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, परियोजना प्रबंधन के लिए जिम्मेदार चीनी फर्म हार्बिन इलेक्ट्रिक इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (एचईआई) ने पाकिस्तान में गंभीर सुरक्षा चिंता व्यक्त करते हुए एक अधिसूचना जारी की। हमले से न केवल परियोजना का काम रुक गया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बिजनेस के बीच क्षेत्र में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ गई है।
इंजीनियरों के काफिले पर हुआ था आत्मघाती हमला
दूसरी ओर, चीनी इंजीनियरों पर हुए आत्मघाती हमले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इंजीनियर जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे वह न तो बुलेटप्रूफ था और न ही बमप्रूफ। जियो न्यूज के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने त्रासद घटना पर संघीय सरकार को अपनी दूसरी रिपोर्ट भेजी है। उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद से दासू सांगला में अपने कैंप जाते समय इंजीनियरों के काफिले से एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक भरे वाहन से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में चीनी कामगारों के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने का आदेश, आतंकी हमले में मारे गए थे पांच नागरिक