Move to Jagran APP

पाकिस्तान में भीड़ ने ईसाई व्यक्ति को पीटा, गंभीर रूप से घायल शख्स की हुई मौत; कुरान के अपमान का लगा आरोप

Pakistan News कट्टरपंथी इस्लामवादी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक उग्र भीड़ ने 25 मई को लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर पंजाब के सरगोधा जिले के मुजाहिद कॉलोनी में ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमला किया जिसमें दो ईसाई और 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने ईसाइयों के घरों और संपत्तियों को जला दिया और लूटपाट की।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 03 Jun 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ईसाई व्यक्ति की मौत (फाइल फोटो)
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में पिछले सप्ताह हिंसक भीड़ द्वारा गंभीर रूप से घायल किए गए एक बुजुर्ग ईसाई व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कट्टरपंथी इस्लामवादी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक उग्र भीड़ ने 25 मई को लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर पंजाब के सरगोधा जिले के मुजाहिद कॉलोनी में ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें दो ईसाई और 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने ईसाइयों के घरों और संपत्तियों को जला दिया और लूटपाट की।

उग्र भीड़ ने दुकानों और कुछ घरों में लगाई आग 

पुलिस के अनुसार, भीड़ ने नजीर मसीह उर्फ ​​लजार मसीह नामक बुजुर्ग ईसाई के घर और जूता फैक्ट्री को घेर लिया और उन पर कुरान के अपमान का आरोप लगाया। उग्र भीड़ ने जूता फैक्ट्री, कुछ दुकानों और कुछ घरों में आग लगा दी। एफआईआर में कहा गया है, "उन्होंने मसीह को भी बेरहमी से जला दिया, लेकिन समय पर भारी पुलिस बल के पहुंचने से मसीह और ईसाई समुदाय के 10 अन्य सदस्यों को बचा लिया गया।"

इलाज करा रहे मसीह की हुई मौत

एफआईआर में कहा गया है कि जूता फैक्ट्री के बाहर कथित तौर पर पवित्र कुरान के कुछ पन्ने पाए गए, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए। पुलिस ने बताया कि सरगोधा स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में इलाज करा रहे मसीह की रविवार को मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Pakistan Army: पाकिस्तानी सेना का बड़ा फैसला, पहली बार इस समुदाय की महिला को बनाया ब्रिगेडियर

यह भी पढ़ें- 'वही पुरानी गलतियां दोहरा रहे हैं...', सिंध के पूर्व गवर्नर मोहम्मद जुबैर ने नवाज शरीफ को लेकर किया दावा