Move to Jagran APP

ईरान से सटे होने के कारण पाकिस्तान में हाहाकार, कोरोना पीड़ितों की संख्या 300 के पार; दो की मौत

ईरान से सटे होने के कारण पाकिस्तान में संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई गई है। पाकिस्तान में लोगों की सबसे बड़ी चिंता समुचित जांच और इलाज को लेकर है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Fri, 20 Mar 2020 01:40 AM (IST)
Hero Image
ईरान से सटे होने के कारण पाकिस्तान में हाहाकार, कोरोना पीड़ितों की संख्या 300 के पार; दो की मौत
इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 301 हो गई है। दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। ये दोनों मौत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं। पाकिस्तान में संक्रमण के मामले सभी प्रांतों में सामने आ रहे हैं लेकिन 208 मरीजों के साथ सिंध कोरोना से सबसे प्रभावित प्रांत है। बलूचिस्तान में 23 मामले सामने आ चुके हैं। ईरान से सटे होने के कारण भी पाकिस्तान में संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई गई है। 

समुचित जांच और इलाज को लेकर पाकिस्तान में बड़ी चिंता

तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच मुल्क में लोगों की सबसे बड़ी चिंता समुचित जांच और इलाज को लेकर है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विशेष किट, मास्क और अन्य जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की कमी को देखते हुए डॉक्टरों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है। लाहौर में लोगों ने शिकायत की है कि कुछ अस्पताल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नौ हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। सरकार का हालांकि कहना है कि जांच मुफ्त हो रही है।

अब जबकि पाकिस्‍तान में हालात खराब हो रहे है तो पाक पीएम इमरान खान अपने लोगों को सिर्फ झूठा भरोसा ही देने में लगे हैं। इसी सप्‍ताह के शुरुआत में उन्‍होंने एक टीवी पर आने से पहले दो ट्वीट कर कहा था कि वो कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन जहां पर पहले से ही सेनिटाइजर और मास्‍क की कमी चल रही हो वहां पर ये कदम महज खोखले दावे ही कहे जा सकते हैं।    

वहीं, दूसरी ओर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस की चपेट में अब दुनिया के 166 देश आ चुके हैं। इसकी वजह से पूरी दुनिया में 8657 मौत हो चुकी हैं ,जबकि 207860 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।