पाकिस्तान के बेहद करीब पहुंचा तूफान बिपरजॉय, 56000 से अधिक लोगों को समुद्र से सटे इलाकों से निकाला गया बाहर
अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब विकराल रूप धारण कर चुका है और यह आगे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। तूफान अब कराची से करीब 380 किलोमीटर दक्षिण की दूरी पर स्थित है। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 06:47 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआई। अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब विकराल रूप धारण कर चुका है और यह आगे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। तूफान अब कराची से करीब 380 किलोमीटर दक्षिण की दूरी पर स्थित है। पाकिस्तानी स्थित एआरवाई न्यूज ने पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के हवाले से यह जानकारी दी है।
कराची से 380 किलोमीटर की दूरी पर है बिपरजॉय
पाकिस्तानी मौसम विभाग ने अपने नवीनतम जानकारी में बताया कि चक्रवात बिपारजॉय पिछले छह घंटों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और अब कराची के दक्षिण में लगभग 380 किलोमीटर और थट्टा के दक्षिण में 390 किलोमीटर की दूरी पर है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मौसम विभाग ने अपने एडवाइजरी में कहा कि इस दौरान समुद्र की सतह का तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
पाकिस्तान में इन जगहों पर हो सकती है बारिश
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 14 से 16 जून तक कराची, हैदराबाद, टांडो मुहम्मद खान, टांडो अलयार, शहीद बेनजीराबाद और संघ जिलों में 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ कुछ भारी बारिश के साथ धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इस बीच, सिंध के सूचना मंत्री शारजील इनाम मेमन ने कहा कि सिंध के बादिन, सुजावल और थट्टा जिलों से 56,895 लोगों को निकाला गया है।कराची में सभी परीक्षाओं को किया गया स्थगित
पाकिस्तान में चक्रवात बिपारजॉय के खतरे को देखते हुए सिंध सरकार ने 14 जून से कराची में सभी परीक्षाओं और अन्य शैक्षिक गतिविधियों को रद्द कर दिया है। कराची के आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा, सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित करने का आदेश दिया है।