क्या पाकिस्तान सरकार ने कराया सांसद का अपहरण? विपक्षी नेता ने लगाए गंभीर आरोप; पत्नी और बेटी पहले से हैं लापता
Pakistan पाकिस्तानी में सादुल्लाह बलूच का अपहरण कर लिया गया है। इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी का भी अपहरण किया गया था। एक वकील ने पाकिस्तान के विपक्षी नेता उमर अयूब के हवाले से कहा कि बलूच के अपहरण के पीछे आईएसआई जैसी एजेंसियां हो सकती हैं। जानकारी के अनुसार सांसद पर एक मामले में पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा था।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसद के सदस्य सादुल्लाह बलूच को अगवा कर लिया गया है। इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी का भी अपहरण किया गया था। एक वकील सलमान अकरम राजा ने एक्स पर पोस्ट कर बलूच के अपहरण पर चिंता जताई है।
बताया जा रहा है कि सादुल्लाह पर पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा के कार्यकाल को बढ़ाने के पक्ष में संसद में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा था। अकरम राजा ने पाकिस्तान के विपक्षी नेता उमर अयूब के हवाले से कहा, सादुल्लाह बलूच को अगवा हुए तीन दिन हो गए हैं। इसके पीछे आईएसआई जैसी एजेंसियां हो सकती हैं।