Move to Jagran APP

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 मापी गई तीव्रता; फिलहाल कोई नुकसान नहीं

Earthquake in Pakistan पाकिस्तान में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 4.2 रही। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पाकिस्तान में भूकंप के झटके सुबह करीब 0913 रात बजे पर महसूस किए गए। इससे पहले पाकिस्तान में 4 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए थे।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Fri, 15 Dec 2023 10:08 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान में भूकंप से कांपी धरती (प्रतिकात्मक फोटो)
एएनआई, इस्लामाबादा। Earthquake in Pakistan:  पाकिस्तान में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 4.2 रही। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पाकिस्तान में भूकंप के झटके सुबह करीब 09:13 रात बजे पर महसूस किए गए। इससे पहले, पाकिस्तान में 4 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए थे।

एआरवाई न्यूज ने बताया कि मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।पाकिस्तान के भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के झटके स्वात, मिंगोरा, लोअर पीर, अपर दीर और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।

लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ और संपत्ति का भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- Pakistan Protest: बलूचिस्तान में तेज हुआ विरोध प्रदर्शन, न्यायिक हत्याओं और जबरन गायब को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान के वकील लाहौर हाई कोर्ट के बाहर अरेस्ट, आखिर क्या है इस गिरफ्तारी की वजह?