Move to Jagran APP

अमेरिका रिटर्न PAK के पूर्व मंत्री के बेटे को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, किन्नरों की गोली मारकर की थी हत्या

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अजमल चीमा के बेटे अहमद बिलाल चीमा ने 2008 में किन्नरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पूर्व मंत्री का बेटा अमेरिका भाग गया था लेकिन पाकिस्तान लौटने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

By Edited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Wed, 28 Dec 2022 11:11 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अजमल चीमा के बेटे को मौत की सजा
लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान की एक अदालत ने पंजाब प्रांत में 2008 में तीन किन्नरों की हत्या मामले में पूर्व मंत्री के बेटे को मौत की सजा सुनाई है। पंजाब के पूर्व मंत्री अजमल चीमा के बेटे अहमद बिलाल चीमा ने 2008 में सियालकोट में अपने आउटहाउस में ट्रांसजेंडर मजहर हुसैन, आमिर शहजाद और अब्दुल जब्बार को गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही किन्नरों की मौत हो गई थी। सियालकोट जिले की जिला और सत्र अदालत ने 27 दिसंबर को यह फैसला सुनाया।

मुआवजा नहीं देने पर होगी अतिरिक्त सजा

अदालत ने मुआवजे के रूप में पीड़ितों में से प्रत्येक के रिश्तेदारों को 5,00,000 पाकिस्तानी रुपये का भुगतान करने का भी आदेश दिया। मुआवजा राशि नहीं देने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।

किन्नरों पर चलाई थीं गोलियां

पुलिस के अनुसार चीमा ने किन्नरों को डांस पार्टी के लिए अपने घर के बाहर बुलाया था। जब किन्नरों ने चीमा और उसके दोस्तों की कुछ मांगों को मानने से इन्कार कर दिया तो उन पर गोलियां चला दीं, जिससे किन्नरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। चीमा बाद में अमेरिका भाग गया। जब वह इस साल जुलाई में पाकिस्तान लौटा तो पुलिस ने उसे हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया और बाद में मुकदमा शुरू हुआ।

पाकिस्तान के हाथों से निकलता दिख रहा खैबर पख्तूनख्वा, सेना पर भारी पड़ रहे आतंकी

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अहमद बिलाल चीमा के परिवार ने पीड़ितों के परिजनों को पैसा देने की पेशकश की थी लेकिन पीड़ित परिवार ने पैसा लेने से इनकार कर दिया था।

पाक पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा बयान, कहा- "आईएमएफ डील को लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं"

पाकिस्तान के रास्ते विश्व के अधिकतर हिस्सों में हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा