Pakistan: इमरान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में बवाल; मोबाइल इंटरनेट बंद; कई शहरों में हिंसा और आगजनी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार लाहौर से इस्लामाबाद आए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदालत परिसर में बायोमीट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे तभी अर्धसैनिक बल-पाकिस्तान रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया। टीवी फुटेज में रेंजर्स इमरान को कालर से पकड़कर ले जाते हुए दिखे।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 10 May 2023 12:08 AM (IST)
इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और देशभर में जमकर हिंसा की। उन्होंने देश के विभिन्न शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की। इमरान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के विशाल मुख्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ दिया। इस दौरान सैनिकों ने संयम बरता, वहीं प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की।
देशभर में मोबाइल ब्राडबैंड निलंबित
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता लाहौर और रावलपिंडी में सेना के कमांडरों के परिसर में घुस गए। इमरान के समर्थक सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेशावर छावनी में भी घुस गए। उग्र प्रदर्शनकारियों ने रेडियो पाकिस्तान की इमारत में आग लगा दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में मोबाइल ब्राडबैंड को निलंबित कर दिया गया है।
इमरान को मंगलवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मौजूद थे। इससे एक दिन पहले ही इमरान ने देश की सेना पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। दूसरी तरफ, सेना ने कहा था कि पूर्व पीएम खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।
जब इमरान खान की हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से इस्लामाबाद आए इमरान अदालत परिसर में बायोमीट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी अर्धसैनिक बल-पाकिस्तान रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया। उन्होंने वकीलों तथा इमरान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद पूर्व पीएम को गिरफ्तार कर लिया।टीवी फुटेज में रेंजर्स इमरान को कालर से पकड़कर धकियाकर ले जाते और जबरन कैदी वाहन में बैठाते दिखाई दे रहे थे। उनकी गिरफ्तारी का वारंट मंगलवार सुबह जारी किया गया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। उन्होंने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।