Move to Jagran APP

Pakistan News: पाकिस्तान के दो अलग-अलग जगहों पर विस्फोट, राजनेता समेत नौ लोगों की मौत

Pakistan News पाकिस्तान के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को हुए बम विस्फोट में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय पुलिस अधिकारी हैदर अली ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के केच शहर में हुआ जिसमें सात लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए राजनेता इशाक याकूब बलूचिस्तान अवामी पार्टी से थे और यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 08 Aug 2023 12:56 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के दो अलग-अलग जगहों पर विस्फोट, राजनेता समेत नौ लोगों की मौत
क्वेटा, एपी। पाकिस्तान के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को हुए बम विस्फोट में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक स्थानीय राजनेता और उनके दोस्तों को ले जा रहे एक वाहन पर सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ, जिसमें उनकी और छह अन्य लोगों की मौत हो गई।

वहीं, उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक अन्य विस्फोट में दो लोग मारे गए। स्थानीय पुलिस अधिकारी हैदर अली ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के केच शहर में हुआ, जिसमें सात लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए राजनेता इशाक याकूब बलूचिस्तान अवामी पार्टी से थे और यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन है।

Anju Love Story: शादी के लिए नहीं, इस खास उद्देश्य से पाकिस्तान गई अंजू; मायके पहुंचीं IB और ATS

अधिकारियों ने कहा कि बलूचिस्तान में बमबारी कुछ ही घंटों बाद हुई जब एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व गढ़ में विस्फोटकों से भरे अपने वाहन को समय से पहले उड़ा दिया, जिससे पास की कार में एक विवाहित जोड़े की मौत हो गई।

स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी रहमतउल्लाह ने कहा कि बमबारी उत्तरी वजीरिस्तान में हुई, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक जिला है। उन्होंने कहा कि जब विस्फोट हुआ तो बम निरोधक इकाई की एक टीम भी पास में मौजूद थी, लेकिन वे सुरक्षित बच गये।