Pakistan Flour Crisis: पाकिस्तान में अब 'रोटी' खाना भी हुआ मुश्किल, 125 रुपये में बिक रहा एक किलो आटा
Pakistan Flour Crisis पाकिस्तान के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। अब उनके लिए रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है। बलूचिस्तान प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटा संकट का सामना कर रहा है। यहां 20 किलो आटा 2300 से 2500 रुपये में मिल रहा है।
By Achyut KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 10:22 PM (IST)
क्वेटा (पाकिस्तान), एजेंसी। Pakistan Flour Crisis: देश में चल रही मुद्रास्फीति के बीच, बलूचिस्तान प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटा संकट का सामना कर रहा है। मिल मालिकों ने प्रांतीय सरकार को इस साल आवश्यक गेहूं की खरीद में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
मांग और आपूर्ति के बीच बड़ा अंतर
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (पीएफएमए) के बलूचिस्तान चैप्टर के प्रतिनिधियों ने कहा कि मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है, जिससे संकट पैदा हुआ है। उन्होंने कहा, 'आटा मिल मालिकों को संकट के लिए दोषी ठहराया जा रहा था, जबकि वास्तव में, प्रांतीय सरकार ने कटाई के मौसम के दौरान गेहूं के परिवहन पर अंतर-प्रांतीय और अंतर-जिला प्रतिबंध लगा दिया है।'
आटा मिल मालिकों ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 13 सितंबर को आटा मिल मालिकों ने प्रांत में चल रहे आटा संकट के लिए प्रांतीय सरकार को दोषी ठहराया था और आरोप लगाया था कि खाद्य विभाग इस साल की आवश्यकता के अनुसार गेहूं की खरीद करने में विफल रहा है।
2500 रुपये में मिल रहा 20 किलो आटा
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने गेहूं और आटे की कीमतों में 10-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बलूचिस्तान में आटे का 20 किलो का एक बैग 2,380 रुपये से 2,500 रुपये में बिक रहा था। इसके अलावा, आसमान छूती कीमतों के कारण, प्रांत भर की अधिकांश दुकानों में आटा उपलब्ध नहीं था।
शुक्रवार को, पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 15 सितंबर को समाप्त सप्ताह में गेहूं के आटे की कीमत औसतन 7.51 प्रतिशत बढ़कर पीकेआर 106.38 / किग्रा हो गई, जिसकी कीमत आठ सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में पीकेआर 98.95/ किग्रा थी।