Move to Jagran APP

Pakistan: हिंसा की घटना को लेकर इमरान खान का कड़ा रुख, कानूनी टीम को सुप्रीम कोर्ट जाने का दिया निर्देश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपनी कानूनी टीम को नौ मई की घटना को लेकर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया है। पीटीआई महासचिव रऊफ हसन ने गुरुवार को अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान द्वारा अपनी कानूनी टीम को शीर्ष अदालत में तीन रिट याचिकाएं दायर करने के निर्देश के बारे में जानकारी दी।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 10 May 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
हिंसा की घटना को लेकर इमरान खान का कड़ा रुख। फाइल फोटो।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपनी कानूनी टीम को नौ मई की घटना को लेकर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया है। पीटीआई प्रमुख ने 9 मई की घटना के दौरान सैन्य परिसरों में लगाए गए कैमरों में कैप्चर हुए फुटेज को हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्देश दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से यह जानकारी दी है।

पीटीआई महासचिव ने क्या कहा?

पीटीआई महासचिव रऊफ हसन ने गुरुवार को अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान द्वारा अपनी कानूनी टीम को शीर्ष अदालत में तीन रिट याचिकाएं दायर करने के निर्देश के बारे में जानकारी दी।

हिंसा में हुई थी कई लोंगों की मौत

उन्होंने कहा कि पहली याचिका 9 मई को सैन्य प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी फुटेज की पुनर्प्राप्ति से संबंधित है, दूसरी उस घटना से संबंधित है जिसके परिणामस्वरूप उसी दिन 16 लोगों की मौत हो गई थी और तीसरी याचिका उस समय के रहे कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक कक्कड़ के एक बयान से संबंधित है।  

 इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की थी हिंसा

मालूम हो कि 9 मई, 2023 को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, गिरफ्तारी के विरोध में पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में विरोध-प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया था। जिन सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया उसमें रावलपिंडी में सेना का जनरल मुख्यालय भी शामिल था। कार्यकर्ताओं ने लाहौर में कोर कमांडर के आवास और पेशावर में रेडियो पाकिस्तान परिसर के मुख्य इमारत में आग भी लगा दी थी।

यह भी पढ़ेंः Pakistan Fire: लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, इमिग्रेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त; कई उड़ानें प्रभावित