Move to Jagran APP

Pakistan: इमरान तुमने मेरे लिए क्या किया?... पूर्व पाकिस्तानी पीएम का अश्लील ऑडियो VIRAL; बचाव में उतरी PTI

इस ऑडियो क्लिप में पीटीआई के प्रमुख इमरान खान की एक महिला के साथ कथित निजी बातचीत का जिक्र है। ऑडियो क्लिप में जिस शख्स की आवाज सुनाई दे रहे है वह पूर्व पीएम इमरान खान बताए जा रहे हैं जो एक महिला से अश्लील बात कर रहे हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 21 Dec 2022 08:40 AM (IST)
Hero Image
पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का अश्लील ऑडियो VIRAL (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान एक ओर विवाद में फंसते दिखाई दे रहे हैं। ये विवाद उनके अश्लील ऑडियो से जुड़ा है। इस ऑडियो में इमरान खान की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह किसी महिला से फोन पर अश्लील बातें कर रहे हैं। ये अश्लील ऑडियो पाकिस्तान के पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने YouTube चैनल पर साझा किया है।

इमरान और महिला के बीच हुई बातचीत

इस ऑडियो क्लिप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की एक महिला के साथ कथित निजी बातचीत का जिक्र है। ऑडियो क्लिप में जिस शख्स की आवाज सुनाई दे रहे है, वह पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बताए जा रहे हैं, जो एक महिला से अश्लील बात कर रहे हैं। ऑडियो में इमरान कथित तौर पर एक महिला को अपने पास आने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन महिला इमरान खान को मना कर देती हैं। इस ऑडियो में इमरान खान जोर देकर कहते हैं कि जैसा कहा गया है वैसा ही करें।

क्या हुई दोनों के बीच बातचीत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो ऑडियो क्लिप में से एक पुराना बताया जा रहा है। दूसरी क्लिप को हाल ही का बताया जा रहा है। इमरान खान इस ऑडियो में महिला से उनके पास आने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, महिला उनके पास आने के मना कर देती है। महिला आगे कहती है कि इमरान आपने मेरे लिए क्या किया है? मैं नहीं आ सकती हूं। इसी दौरान महिला आगे कहती है वह उनसे मिलने के लिए तैयार है। इस पर इमरान खान उसे कहते हैं कि वह अगले दिन का अपना कार्यक्रम बदल देंगे।

महिला और इमरान के बीच हुई निजी बातचीत

चौंकाने वाली बात यह है कि कथित ऑडियो क्लिप में महिला को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वह उनसे नहीं मिल सकती, क्योंकि उनके शरीर में दर्द है। महिला इस ऑडियो में इमरान से कहती हैं कि अगर उसका स्वास्थ्य अनुमति देगा तो वह अगले दिन उससे मिलने की कोशिश करेगी। इस पर, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कथित तौर पर जवाब दिया है कि मैं देखूंगा कि क्या यह संभव है, क्योंकि मेरा परिवार और बच्चे आ रहे हैं। मैं आपको मिलने के बारे में कल बता दूंगा।

पीटीआई ने ऑडियो को बताया फर्जी

हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वायरल ऑडियो इमरान खान का है या नहीं। फिलहाल बातचीत के अंदाज से कहा जा रहा है कि ये आवाज पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की है। इस बीच उनकी पार्टी पीटीआई ने इस ऑडियो का फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि कथित ऑडियो लीक से उनके चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे है। पीटीआई नेता डॉ अर्सलान खालिद ने कहा कि ऑडियो क्लिप फर्जी है।

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों से बंधकों को मुक्त कराने के लिए शुरू किया अभियान

Pakistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बाजार में मोटरसाइकिल में बम लगाकर किया गया विस्फोट, 13 घायल