Move to Jagran APP

'ऐसी डील करने के बजाय जेल में 9 साल की सजा काटूंगा', PTI के 28वें स्थापना दिवस पर इमरान खान का देश को संदेश

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan Pakistan ) ने कहा कि वह नौ साल और जेल में रहेंगे पर देश को गुलाम बनाने वालों के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए मेरा संदेश है कि मैं वास्तविक स्वतंत्रता के लिए कोई भी बलिदान दूंगा लेकिन अपनी या देश की स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं करूंगा।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 27 Apr 2024 06:27 PM (IST)
Hero Image
PTI के 28वें स्थापना दिवस पर इमरान खान का देश को संदेश (Image: ANI)
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह नौ साल और जेल में रहेंगे पर देश को 'गुलाम' बनाने वालों के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 28वें स्थापना दिवस के लिए शुक्रवार को जारी एक संदेश में खान ने कहा कि देश पर सबसे खराब तानाशाही थोप दी गई है।

यह अर्थव्यवस्था, शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका के विनाश का आधार बन रही है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से इस प्रवृत्ति को रोकने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए मेरा संदेश है कि मैं वास्तविक स्वतंत्रता के लिए कोई भी बलिदान दूंगा, लेकिन अपनी या देश की स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं करूंगा।

इमरान खान का संदेश

इमरान खान का संदेश पीटीआइ नेता शहरयार अफरीदी के इस दावे के तुरंत बाद आया कि पार्टी बातचीत करेगी, लेकिन वर्तमान सरकार के साथ नहीं। अफरीदी ने कहा कि हम सेना प्रमुख से बात करेंगे, क्योंकि समय की मांग देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। दोनों पार्टियों को अस्वीकृत समूह बताते हुए अफरीदी ने कहा कि देश को खान की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: चीन ने पाकिस्तान के लिए निर्मित हैंगर श्रेणी की पहली पनडुब्बी लांच की, उन्नत तकनीक से हैं लैस

यह भी पढ़ें: Australia Plan Crash: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान हादसा, पायलट समेत यात्री की मौके पर मौत