पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने बाजवा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- पूर्व सेना प्रमुख मेरी हत्या कराना चाहते थे
इमरान पर वजीराबाद में हुए हमला मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपित नवीद के वकील मियां दाउद ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पीटीआइ पर लांग मार्च को नया जीवन प्रदान करने के लिए नाटकीय रंग देने का आरोप लगाया है।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 05 Jan 2023 10:37 PM (IST)
लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बाजवा उनकी हत्या कराना चाहते थे और देश पर आपातकाल थोपना चाहते थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान ने लाहौर में बोल न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अभी तक यह साक्षात्कार प्रसारित नहीं किया गया है। गत वर्ष सत्ता से बाहर होने के बाद से 70 वर्षीय इमरान बाजवा के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं।
मध्यावधि चुनाव के लिए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए शुरू किए गए इस्लामाबाद मार्च के दौरान लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद क्षेत्र में गत तीन नवंबर को कंटेनर पर खड़े इमरान पर हमलावरों ने फायरिंग की थी। उनके दाहिने पैर में तीन गोलियां लगी थीं और उनके साथ खड़े कुछ और लोग घायल हुए थे।
बाजवा के अपराध को छिपाया नहीं जा सकता
इमरान ने कहा कि उन्हें कई लोग बाजवा के विरुद्ध आरोप लगाना बंद करने को कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा ने जो अपराध किया था, उसे छिपाया नहीं जा सकता। इससे पहले भी इमरान बाजवा पर निशाना साध चुके हैं। इमरान बाजवा को न केवल सरकार में अपनी सभी विफलताओं के एकमात्र कारण के रूप में देखते हैं, बल्कि उनका आरोप है कि अमेरिकी साजिश के तहत सेवानिवृत्त जनरल ने उनकी सरकार को अस्थिर किया था। इमरान ने पिछले महीने कहा था कि 2019 में तत्कालीन सेना प्रमुख का कार्यकाल बढ़ाना उनकी बड़ी भूल थी।वजीराबाद गोलीबारी को नाटकीय रंग दे रही है पीटीआइ
इमरान पर वजीराबाद में हुए हमला मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपित नवीद के वकील मियां दाउद ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पीटीआइ पर लांग मार्च को नया जीवन प्रदान करने के लिए नाटकीय रंग देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त जांच टीम इमरान की इच्छा पर बदली गई। जांच टीम पर्याप्त प्रमाणों पर विचार नहीं कर रही है।
कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को इमरान को पीटीआइ प्रमुख से हटाने से रोकालाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पीटीआइ के प्रमुख पद से हटाने से रोक दिया है। तोशाखाना मामले में फैसले के बाद आयोग ने पिछले महीने 70 वर्षीय खान को उनकी पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी। आयोग ने 'झूठा बयान और गलत घोषणा' करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 63 (1) (पी) के तहत पूर्व प्रधानमंत्री को अयोग्य घोषित कर दिया था। खान ने बुधवार को आयोग के कदम के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस जवाद हसन ने आयोग को नोटिस जारी कर 11 जनवरी तक जवाब मांगा है।