Pakistan: 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, आम चुनावों में PML-N का करेंगे नेतृत्व
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह वतन वापसी की अपनी योजना में देरी कर सकते हैं। वहीं पार्टी का मानना है कि लोग जो वर्तमान में बढ़ती मुद्रास्फीति बेरोजगारी से चिंतित हैं उन्हें PML-N सुप्रीमो की वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें पूर्व प्रधानमंत्री जनवरी में होने वाले आम चुनावों के लिए देश वापस आ रहें हैं।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:48 PM (IST)
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह 21 अक्टूबर को लंदन में आत्म-निर्वासन से लौटने की अपनी योजना में देरी कर सकते हैं। जनवरी में होने वाले अगले आम चुनाव में 73 वर्षीय नवाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी का नेतृत्व करने की उम्मीद है।
शरीफ के स्वागत की उम्मीद करना मूर्खता
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि "पार्टी का मानना है कि लोग, जो वर्तमान में बढ़ती मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और अत्यधिक उपयोगिता बिलों से चिंतित हैं, उन्हें पीएमएल-एन सुप्रीमो की देश में वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है।
अखबार में कहा गया है कि भतीजे और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने लाहौर में एक सार्वजनिक संचार अभियान शुरू किया और जनता की राय को समझा है। इसलिए, समूह ने सोचा कि मौजूदा स्थिति में लोगों से नवाज शरीफ के लिए सम्मानजनक स्वागत की उम्मीद करना मूर्खता होगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अभी आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि नवाज आम चुनाव के करीब या चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद देश लौट आएं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे।
सूत्रों ने कहा कि पीएमएल-एन के दिग्गज नेता शाहिद खाकन अब्बासी ने भी लंदन में नवाज शरीफ के साथ बैठक में इन तथ्यों को दोहराया था, लेकिन नवाज ने देश लौटने का मन बना लिया था और पार्टी से उनके स्वागत की तैयारी करने को कहा था।