Pakistan: चीनी इंजीनियरों की हत्या मामले बड़ी कार्रवाई, चार संदिग्ध गिरफ्तार; अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान में पिछले महीने आतंकी हमले में चीनी इंजीनियरों की हत्या के मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पांच चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी चालक 26 मार्च को हुए हमले में मारे गए थे। अब तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले महीने आतंकी हमले में चीनी इंजीनियरों की हत्या के मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पांच चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी चालक 26 मार्च को हुए हमले में मारे गए थे। वे सभी इस्लामाबाद से दासू जलविद्युत परियोजना स्थल पर जा रहे थे। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा इलाके में बोला गया था।
किसी ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी
अब तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है। खैबर पख्तूनख्वा के आतंक रोधी विभाग की ओर से कहा गया है कि चार संदिग्ध पकड़े गए हैं।