Haqiqi Azadi March: इस्लामाबाद में PTI की रैली को प्रवेश की इजाजत नहीं- पाक गृह मंत्री
देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मौजूदा हालात से पाकिस्तान को निकलने का एकमात्र रास्ता है कि यहां ताजा चुनाव कराएं जाएं। पंजाब के रहीम यार खान जिले में पिछले माह बड़ी रैली आयोजित की गई थी।
By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Wed, 05 Oct 2022 11:01 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआइ। Haqiqi Azadi March: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की 'हकीकी आजादी मार्च ' के खिलाफ देश की मौजूदा सरकार ने कमर कस ली है। सरकार ने फैसला लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए इमरान की रैली को इस्लामाबाद में प्रवेश नहीं देंगे। इस बाबत पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने बुधवार को कहा कि सरकार की कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि यह पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) को किसी भी हाल में इस्लामाबाद में घुसने नहीं देंगे।
इमरान खान की 'हकीकी आजादी मार्च'
इस्लामाबाद में एक मीटिंग की अध्यक्षता सनाउल्लाह ने की। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ सनाउल्लाह ने रणनीतियों को मंजूरी दी। इससे पहले इस्लामाबाद में 'हकीकी आजादी मार्च' के लिए PTI के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने पार्टी वर्करों को निर्देश दिया था। उन्होंने पार्टी के नेताओं व वर्करों से मार्च को जिहाद के तौर पर लें। साथ ही इसमें शामिल होने के लिए भी प्रतिबद्धता जाहिर करें।