Imran khan Injured: इमरान खान ने तीन लोगों पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, शहबाज शरीफ का भी लिया नाम
पीटीआई चीफ ने हमले के पीछे तीन लोगों का नाम बताया है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल शामिल है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता असद उमर ने यह जानकारी दी।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Fri, 04 Nov 2022 12:42 PM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का मानना है कि जिस हमले में गोलियां चलाई गईं, वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, देश के गृह मंत्री समेत तीन लोगों के आदेश पर किया गया और आईएसआई के एक शीर्ष जनरल और उनकी टिप्पणी उन्हें मिली जानकारी पर आधारित थी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता असद उमर और मियां असलम इकबाल ने कहा, 'थोड़ी देर पहले, इमरान खान ने हमें उनकी ओर से यह बयान जारी करने के लिए कहा था। उनका मानना है कि तीन लोग हैं जिनके इशारे पर यह किया गया - शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है और कह रहे हैं यह उस आधार पर है।'
राणा सनाउल्लाह पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री हैं और मेजर जनरल फैसल नसीर महानिदेशक (सी) आईएसआई हैं। पीटीआई नेताओं ने यह भी कहा कि इमरान खान की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।
पीटीआई के महासचिव असद उमर ने पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "तीन लोगों को उनके पदों से हटा दिया जाना चाहिए"।Secretary General PTI @Asad_Umar’s exclusive message after assassination attempt on Imran Khan. 1/2 #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/a6TXu9hjXS
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
Secretary General PTI @Asad_Umar and @MMAslamIqbal exclusive message after assassination attempt on Imran Khan. 2/2 #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لاین_ہے pic.twitter.com/tlHR9Zmpf8
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
महासचिव असद उमर ने आगे कहा, 'मैंने इमरान खान से बात की क्योंकि ऐसी खबरें मिल रही थीं कि इमरान खान खतरे में हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें इसे अल्लाह पर छोड़ देना चाहिए। इमरान खान ने मांग की कि इन तीन लोगों को उनके पदों से हटा दिया जाना चाहिए। हम इमरान का इंतजार कर रहे हैं। खान की मंजूरी। अगर इन लोगों को नहीं हटाया गया तो देशव्यापी विरोध होगा।'