Move to Jagran APP

Pakistan: 'मेरे अवैध अपहरण के लिए माफी मांगे पाक आर्मी चीफ', ISPR महानिदेशक के बयान पर इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर से खुद के अवैध अपहरण और लंदन योजना का समर्थन करने के लिए माफी मांगने को कहा। उन्होंने लंदन योजना को पीटीआइ सरकार को गिराने और देश में शरीफ परिवार के नेतृत्व वाली हाइब्रिड प्रणाली को लागू करने के रूप में परिभाषित किया। इसके लिए जनरल असीम मुनीर को मुझसे माफी मांगनी चाहिए।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 14 May 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
मेरा अवैध अपहरण लंदन योजना का हिस्सा - इमरान
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर से खुद के अवैध अपहरण और लंदन योजना का समर्थन करने के लिए माफी मांगने को कहा।

गत अगस्त से अलग-अलग मामलों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री ने शक्तिशाली से कोई भी समझौता नहीं करने की बात कही। उनका यह बयान गत सप्ताह सशस्त्र बलों की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ के बयान के बाद आया।

मेरा अवैध अपहरण लंदन योजना का हिस्सा - इमरान

अहमद ने कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) से बातचीत उनके द्वारा देश के सामने ईमानदारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद ही संभव है। इमरान खान ने परिवार द्वारा चलाए जाने वाले एकाउंट से एक्स पोस्ट में कहा कि गत नौ मई 2023 को हाई कोर्ट से मेरा अवैध अपहरण लंदन योजना का हिस्सा थी।

जनरल असीम मुनीर को मांगना चाहिए माफी- खान

उन्होंने लंदन योजना को पीटीआइ सरकार को गिराने और देश में शरीफ परिवार के नेतृत्व वाली हाइब्रिड प्रणाली को लागू करने के रूप में परिभाषित किया। इसके लिए जनरल असीम मुनीर को मुझसे माफी मांगनी चाहिए। जनरल मुनीर की आलोचना करते हुए खान ने कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि एक स्वयंभू राजा (जनरल मुनीर) ने सभी निर्णय लेने का अधिकार अपने हाथ में ले रखा है।

यह भी पढ़े- Fish Politics: पीएम मोदी के लिए मछली बनाने की ममता की पेशकश को लेकर विवाद, भाजपा ने बताया राजनीतिक एजेंडा