Pakistan: इमरान खान ने नए सेना प्रमुख को पिछली नीतियों से अलग होने की जताई उम्मीद, बाजवा को बताया फासीवादी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने उम्मीद जताई है कि देश के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आमिस मुनीर पार्टी के खिलाफ आठ माह से हो रही कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया होगा।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 04 Dec 2022 05:17 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने उम्मीद जताई है कि देश के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आमिस मुनीर पार्टी के खिलाफ आठ माह से हो रही कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ पूर्व सेना प्रमुख फासीवादी कार्रवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख आजम स्वाती की गिरफ्तारी की आलोचना भी किए हैं।
27 नवंबर को किया गया था गिरफ्तार
पाकिस्तानी अखबार डान के मुताबिक, पीटीआई के सांसद आजम स्वाति (Azam Swati) ने एक विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद 27 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। खान ने ट्विटर पर कहा कि सांसद आजम स्वाति के खिलाफ कार्रवाई से पूरा देश स्तब्ध है। उन्हें किस अपराध के लिए सजा दी जा रही है। असंयमित भाषा और सवाल पूछने के लिए जो लोकतंत्र में किसी का भी अधिकार है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को नकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।'