Imran Khan in Jail: 'मुझे जेल में मारने की कोशिश हो सकती', इमरान खान ने अपनी जान को बताया खतरा, मौत की जताई आशंका
पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से अपनी जान को खतरा बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि जेल में उनकी हत्या करने की एक और कोशिश की जा सकती है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर जाने से इनकार कर दिया है। पाक के पूर्व पीएम इमरान खान सिफर मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:22 PM (IST)
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से अपनी जान को खतरा बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि जेल में उनकी हत्या करने की एक और कोशिश की जा सकती है, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर जाने से इनकार कर दिया है।
इमरान खान ने जताई मौत की आशंका
इमरान खान के परिवार ने शुक्रवार को उनके एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर लिखा, मैं अपना देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, इसलिए निश्चित तौर पर मेरी जान को खतरा है। जेल में रहने के दौरान मेरी हत्या करने की कोशिश की जाएगी। इमरान खान ने बताया कि उन्हें धीमी गति से जहर देने की कोशिश भी हो सकती है।
दो बार पहले भी हुए हत्या के प्रयासः इमरान खान
इमरान खान ने कहा कि इस वक्त वह बिल्कुल फिट हैं और अगर उन्हें कमजोरी महसूस होगी तो पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी दो बार सार्वजनिक तौर पर मुझे मारने का प्रयास किया गया है।कोर्ट ने इमरान खान की याचिका की खारिज
इससे एक दिन पहले पाकिस्तान की एक अदालत ने सिफर मामले में इमरान खान की जमानत याचिका और पहली एफआईआर को रद करने की मांग करने वाली अपील को खारिज कर दिया। वहीं, सोमवार को हुई सुनवाई में अदालत ने इसी मामले में पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी को दोषी ठहराया।यह भी पढ़ेंः PAK अदालत ने Cipher मामले में इमरान खान की याचिका की खारिज, की थी जमानत और पुरानी FIR रद्द करने की मांग