Move to Jagran APP

अमेरिका ने इमरान खान की 'विदेशी साजिश' वाले बयान को बताया 'झूठा', कहा- बेहद परेशान करने वाला था आरोप

प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बौखलाए इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें देश की सत्ता से हटाने केे पीछे विदेशी साजिश हुई है। इस आरोप को अमेरिका ने गलत करार दिया और कहा कि यह परेशान कर देने वाला आरोप था।

By Monika MinalEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 03:53 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने इमरान खान की 'विदेशी साजिश' वाले आरोप को बताया 'झूठा'
न्यूजर्सी, एजेंसी। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए गए विदेशी साजिश के आरोप काफी परेशान करने वाले थे। साथ ही इन आरोपों को अधिकारी ने झूठा करार दिया। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया डान की रिपोर्ट में बताया गया कि यह बात पाकिस्तान डेस्क के डायरेक्टर नील डब्ल्यू होप ने कही जब वे न्यूजर्सी में अटलांटिक सिटी के पाकिस्तानी फिजिशियन के एक कंवेंशन को संबोधित कर रहे थे। 

कंवेंशन के दौरान अमेरिका में पूर्व पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी दोनों देशों के बीच संबंध के मुश्किल दौर में होने की बात कही। उन्होंने सुझाव दिया कि उच्चस्तरीय वार्ता की जरूरत है ताकि ट्रैक पर साझीदारी रहे।कंवेंशन में  होप से इमरान खान द्वारा अमेरिका पर लगाए गए आरोप को लेकर सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह काफी परेशान करने वाला है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं। हम पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार का समर्थन करते हैं। हमें इसकी राजनीति से कोई लेना देना नहीं।' बता दें कि इमरान खान ने पाकिस्तान की सत्ता से हटाए जाने के पीछे अमेरिका की साजिश होने का आरोप लगाया था।

इससे पहले इमरान की प्रतिद्वंद्वी PML-N की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने कहा था कि इमरान खान ने विदेशी साजिश के नाम पर पाकिस्तान की इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ड्रामा किया। दुर्भाग्य से पाकिस्तान की राजनीति में ऐसा शख्स मिला जो सबसे बड़ा झूठा है। वह जनता से कहता है कि हम अमेरिका के दास हैं। वह अपने साजिशों के दावों में लोगों को उलझाकर रखता है। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रांत के संसाधनों से खिलावाड़ में इमरान खान और उनकी गैंग शामिल है। इसमें में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी हैं। PTI ने पंजाब विधानसभा की सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) ने अपनी हार स्वीकार की और जीत पर मुबारकबाद दिया।