Move to Jagran APP

Pakistan Politics: इमरान खान ने दिया सरकार को अल्टीमेटम, कहा- पाकिस्तान में संयुक्त चुनाव के लिए हूं तैयार

Pakistan Politics Crisis पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष ने शनिवार को अपने जमान पार्क स्थित आवास से टीवी पर देश को संबोधित करते हुए कहा अगर विधानसभा 14 मई से पहले भंग कर दी जाती है तो हम पूरे पाकिस्तान में चुनाव के लिए तैयार हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 30 Apr 2023 08:12 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गठबंधन सरकार को एक अल्टीमेटम दिया कि अगर उन्होंने 14 मई तक शेष विधानसभाओं को भंग कर दिया तो वे पूरे देश में चुनाव के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष ने शनिवार को अपने जमान पार्क स्थित आवास से टीवी पर देश को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर विधानसभा 14 मई से पहले भंग कर दी जाती है, तो हम पूरे पाकिस्तान में चुनाव के लिए तैयार हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह एक राष्ट्रीय चुनाव होगा और हमें लगता है कि हम इसके लिए तैयार हैं।' 'यही एकमात्र तरीका है जिससे राजनीतिक स्थिरता प्राप्त होगी, अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और लोगों की स्थिति बदल जाएगी।' खान ने आगे कहा कि उन्होंने विधानसभाओं को भंग करने के पीछे बुरे इरादों को भांप लिया क्योंकि केंद्र सरकार ने कहा कि वे नेशनल असेंबली में बजट पारित होने के बाद ऐसा करेंगे।

पीटीआई अध्यक्ष ने किए सरकार से कई सवाल 

पीटीआई के अध्यक्ष ने सवाल किया कि 'उनके द्वारा बजट पेश करने का क्या मतलब है जब इसका भार किसी और को उठाना होगा।'

उन्होंने कहा कि 'असली बजट' वही होगा जो सरकार चुनाव जीतकर सत्ता में आई हो। डॉन के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट के बाद विधानसभाओं को भंग करने की कोई भी धारणा पीटीआई के लिए 'अस्वीकार्य' होगी।