Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में PTI ने तीसरी बार बनाई सरकार, अली अमीन गंडापुर चुने गए नए मुख्यमंत्री
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित उम्मीदवार अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) को शुक्रवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का मुख्यमंत्री चुना गया। 106 सदस्यीय विधानसभा में पीटीआई समर्थित उम्मीदवार गंडापुर ने अपने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रतिद्वंद्वी डॉ इबादुल्ला खान के खिलाफ 90 वोट हासिल किए। वहीं इबादुल्ला खान सिर्फ 16 वोट हासिल करने में कामयाब रहे।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित उम्मीदवार अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) को शुक्रवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का मुख्यमंत्री चुना गया। वहीं, इससे पहले नवनिर्वाचित स्पीकर बाबर सलीम स्वाति ने गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी, जिन्होंने विधानसभा सत्र की अध्यक्षता की।
90 वोट किए हासिल
106 सदस्यीय विधानसभा में पीटीआई समर्थित उम्मीदवार गंडापुर ने अपने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रतिद्वंद्वी डॉ इबादुल्ला खान के खिलाफ 90 वोट हासिल किए। वहीं, इबादुल्ला खान सिर्फ 16 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। मालूम हो कि खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को शपथ ली थी। अली अमीन गंडापुर के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पीटीआई लगातार तीसरी बार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाई है।