पीएम शरीफ, गृहमंत्री और सेना के अधिकारी पर FIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची PTI; हत्या की साजिश का आरोप
पूर्व मंत्री कुरैशी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कि इन याचिकाओं को जमा करने का मुख्य बिंदु पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हत्या के प्रयास की जांच करना और तथ्यों को सामने लाना है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Mon, 14 Nov 2022 03:09 PM (IST)
लाहौर, पीटीआई। इमरान खान पर हत्या की साजिश को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पीटीआई ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री और सेना के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर कीं हैं। पीटीआई ने इन सभी पर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया है।
इमरान की इच्छा के अनुसार नहीं दर्ज की गईं प्राथमिकी
डॉन अखबार के अनुसार पीटीआई नेता और पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और क्वेटा में सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्रियों में याचिकाएं जमा की गईं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कि इन याचिकाओं को जमा करने का मुख्य बिंदु पूर्व प्रधानमंत्री पर हत्या के प्रयास की जांच करना और तथ्यों को सामने लाना है। उन्होंने अफसोस जताया कि खान की इच्छा के अनुसार प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: कुर्दिश आतंकी समूह व IS से जुड़े हैं इंस्तांबुल विस्फोट के तार, सीरियाई महिला पर संदेह; जांच जारी
इमरान के दाएं पैर में लगी गोली
बता दें कि तीन नवंबर को 70 वर्षीय इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी थी। जब वह पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में एक मार्च को निकाल रहे थे। तभी वहां दो बंदूकधारियों ने उन पर व आसपास के लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं।8 नवंबर को पंजाब पुलिस ने हमलावर नवीद मोहम्मद बशीर, जिसे हिरासत में लिया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: G7 'ग्लोबल शील्ड' क्लाइमेट फंडिंग हासिल करने वाले देशों में पाकिस्तान भी शामिल, मिस्र में की गई घोषणा