इमरान खान बोले- मेरी सोच थी कि Russia Ukraine युद्ध को लेकर भारत की तरह पाकिस्तान भी रहे तटस्थ
पीटीआइ प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चाहते थे कि यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए वह रूस की निंदा करें लेकिन भारत का उदाहरण देकर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 14 Feb 2023 10:31 PM (IST)
लाहौर, पीटीआइ। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चाहते थे कि यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए वह रूस की निंदा करें, लेकिन भारत का उदाहरण देकर उन्होंने ऐसा नहीं किया। सत्ता से बाहर करने के लिए षडयंत्र में वाशिंगटन के शामिल होने का आरोप लगा चुके पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख ने अमेरिका को क्लीन चिट दे दी और जनरल बाजवा पर आरोप मढ़ दिया है।
भारत के तरह पाकिस्तान भी युद्ध को लेकर हो तटस्थ: इमरान खान
छात्रों एवं धार्मिक विद्वानों के बीच सोमवार को इमरान ने कहा, 'एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री के रूप में रूस दौरे से वापसी के बाद जनरल बाजवा ने मुझसे रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करने को कहा। मैंने उन्हें कहा कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी भारत तटस्थ बना हुआ है। इसलिए पाकिस्तान को भी तटस्थ रहना चाहिए।'
पीटीआइ प्रमुख ने कहा कि उनके इनकार करने के बाद जनरल बाजवा ने अमेरिका को प्रसन्न करने के लिए एक सुरक्षा सेमिनार में स्वयं ही रूस की निंदा की। अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारक वायस आफ अमेरिका को रविवार को दिए गए साक्षात्कार में इमरान ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख ने अमेरिका से कहा था कि पीटीआइ प्रमुख अमेरिका विरोधी हैं। क्या हुआ? अब चीजें सामने आ गई हैं।
इमरान ने अमेरिकी षडयंत्र बता देश को बताकर मूर्ख बनाया
अमेरिका को क्लीन चिट देने पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग की मुख्य संयोजक मरयम नवाज ने मंगलवार को इमरान की ¨खचाई की। मरयम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को मूर्ख बनाया है। पहले तो अमेरिका पर आरोप लगाया और अब षडयंत्र की बात से मुकर रहे हैं।यह भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति ने ईरान को समर्थन देने का किया वादा, जिनपिंग ने अमेरिकी विदेश नीति की आलोचना की