इमरान खान ने कहा- जिस जगह मुझपर हुआ हमला, वहीं से फिर शुरू होगा लॉन्ग मार्च, रावलपिंडी में करेंगे नेतृत्व
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा की है कि राजधानी इस्लामाबाद की ओर उनका लॉन्ग मार्च शहर के उसी जगह से फिर से शुरू होगा जहां उनपर हमला किया गया था। वजीराबाद में एक राजनीतिक रैली के दौरान उनको गोली मार दी गई थी।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 06 Nov 2022 08:57 PM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसियां। लाहौर से इस्लामाबाद लांग मार्च के दौरान हमले में गोली लगने से घायल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि स्थगित लांग मार्च मंगलवार से फिर शुरू हो जाएगा। इमरान ने कहा कि विरोध मार्च उसी स्थान से शुरू होगा जहां पर उनपर हमला हुआ था। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, इमरान ने पीटीआइ के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित प्रेसवार्ता में कहा, 'मैं यहां से (लाहौर में) लांग मार्च को संबोधित करूंगा और हमारा मार्च अगले 10 से 14 दिनों के भीतर रावलपिंडी पहुंच जाएगा।'
रावलपिंडी में करेंगे नेतृत्व
उन्होंने कहा कि जब मार्च रावलपिंडी पहुंच जाएगा तब वह खुद इसमें शामिल होकर मार्च का नेतृत्व करेंगे। पैर में गोली लगने के बाद पीटीआइ प्रमुख इमरान का शौकत खानम हास्पिटल में इलाज चल रहा है। विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत के वजीराबाद क्षेत्र में एक बंदूकधारी ने कंटेनर पर चढ़े लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस बीच, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और पीएम शहबाज शरीफ की सरकार के बीच मध्यस्थता करने का प्रस्ताव किया है।
शहबाज ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, इमरान खान ने रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित बयान में कहा कि वह हमले की पाकिस्तान सरकार द्वारा न्यायिक आयोग से जांच कराने के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। इससे पहले, पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान द्वारा उनके ऊपर हमला कराने का आरोप लगाने पर पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से फुल कोर्ट कमीशन का गठन कर इसकी जांच कराने की मांग की।हत्या के प्रयास के आरोप में चार गिरफ्तार
पूर्व पीएम इमरान पर हमले के आरोप में वजीराबाद पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेसिंयों ने एक परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एआरवाइ न्यूज के अनुसार, इसमें एक महिला व खालिद नाम का आरोपित भी शामिल है, जिसके नाम पर बंदूक थी।