Pakistan के अगले सेना प्रमुख पर बोले इमरान खान- 'मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क, शरीफ-जरदारी के लिए होगा महत्वपूर्ण'
Pakistan पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जनरल कमर जावेद बाजवा की सेवानिवृत्ति के बाद देश का अगला सेना प्रमुख कौन बनता है यह उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 15 Nov 2022 04:42 AM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तान के अगले पाक सेना प्रमुख को लेकर प्रतिक्रिया दी। पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अगला सेना प्रमुख कौन बनता है। बता दें कि देश के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
पूर्व पीएम इमरान खान का दावा
डॉन के साथ एक विशेष बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके और सरकार के बीच तब तक सब ठीक चल रहा है जब तक कि सरकार उन लोगों को दोषी नहीं ठहराती है, जिन पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इमरान खान ने दावा किया कि सेना प्रमुख चाहते थे कि मैं अलीम खान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाऊं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। क्योंकि उनके खिलाफ न केवल एनएबी मामले थे, उन्होंने सरकार से संबंधित लाखों की जमीन पर कब्जा कर बेच दिया था।
अगले पाक सेना प्रमुख पर बोले इमरान खान
इमरान ने कहा कि वह शक्तिशाली सेना की मदद से देश में कानून का शासन लाना चाहते हैं। इमरान खान ने कहा कि सेना की आंतरिक राजनीति को नहीं पता है, लेकिन उनके रिश्ते अच्छे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि अगले सेना प्रमुख के बारे में एक बड़ा मुद्दा चल रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि नवंबर में देश की सेना प्रमुख कौन होगा। मैं इसकी परवाह क्यों करूंगा, अगर यह योग्यता पर है? वह सबसे अच्छा व्यक्ति होना चाहिए। यह शरीफ और जरदारी के लिए मायने रखता है, लेकिन मेरे लिए नहीं।इमरान खान पर हुआ था जानलेवा हमला
बता दें कि देश की सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही इमरान खान देश की सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। बीते दिनों इमरान खान पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में इमरान खान को गोलियां लगी थी, जिससे कारण वह घायल हो गए थे। इससे पहले इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान के लिए उनकी भविष्य की योजनाओं में रचनात्मक भूमिका निभा सकती है।
Pakistan: इमरान खान ने पाक सेना पर फिर साधा निशाना, लगाया स्वतंत्र संस्थानों को कमजोर करने का आरोप