Pakistan: इमरान खान की हत्या की फिराक में सेना प्रमुख? पूर्व पीएम ने अपनी पत्नी को लेकर कह दी ये बात
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यदि उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि अब जो कुछ बचा है वह है मेरी हत्या कराना। लेकिन मैं डरता नहीं हूं क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है। गुलामी करने की जगह मैं मौत को गले लगाना पसंद करूंगा।
आईएएनएस, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यदि उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे।
भ्रष्टाचार और हिंसा भड़काने समेत विभिन्न मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे इमरान ने एक लेख में आरोप लगाया कि देश की शक्तिशाली सेना का शीर्ष स्तर उन्हें खत्म करने का प्रयास कर सकता है।
सभी आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित
ब्रिटेन के टेलीग्राफ समाचार पत्र के लिए लिखे लेख में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ने दावा किया कि उनके विरुद्ध सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।अब जो कुछ बचा है, वह है मेरी हत्या कराना। लेकिन मैं डरता नहीं हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है। गुलामी करने की जगह मैं मौत को गले लगाना पसंद करूंगा।- इमरान खान
सेना प्रमुख जनरल मुनीर पर साधा निशाना
सेना प्रमुख जनरल मुनीर पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि वह उन्हें राजनीति से दूर रखने में जुटे हैं। यह पहला अवसर नहीं जब पीटीआई संस्थापक ने जनरल मुनीर का विरोध किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा को भी कठघरे में खड़ा किया है।यह भी पढ़ेंः Pakistan: चीनी इंजीनियरों की हत्या मामले बड़ी कार्रवाई, चार संदिग्ध गिरफ्तार; अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी